Haryana News: चुनाव में पेंशन की रिकवरी के नोटिस देने वाले 3 अधिकारियों पर गिरी गाज, किया गया निलंबित

नरेन्द्र सहारण, जागरण, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार से मंजूरी लिए बगैर बुजुर्गों को पेंशन की रिकवरी के नोटिस देने वाले तीन और जिला समाज कल्याण अधिकारियों (डीएसडब्ल्यूओ) को सरकार ने निलंबित कर दिया है। गलत मंशा से नोटिस जारी करने वाले करनाल-कैथल के डीएसडब्ल्यूओ सत्यवान सिंह, पानीपत-सोनीपत के रविंद्र हुड्डा और गुरुग्राम-मेवात के डीएसडब्ल्यूओ जितेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए चंडीगढ़ मुख्यालय में तलब किया गया है।

चुनाव में गलत मंशा के साथ अपनी मर्जी से जारी किए आदेश

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय सेवा विभाग के आयुक्त तथा सचिव पंकज अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आरोप है कि चुनाव में सरकार को नुकसान पहुंचाने के लिए इन जिला समाज कल्याण अधिकारियों ने गलत मंशा के साथ अपनी मर्जी से आदेश जारी कर दिए। तीनों अधिकारियों के निलंबन के बाद कृष्णा को करनाल, सीमा रानी को कैथल तथा जयपाल सिंह को पानीपत का जिला समाज कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सोनीपत की डीएसडब्ल्यूओ रेनु सिसोदिया को रोहतक, गुरुग्राम के डीएसडब्ल्यूओ अमित शर्मा को महेंद्रगढ़ तथा नूंह के डीएसडब्ल्यूओ बीरेंद्र सिंह को झज्जर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आचार संहिता के दौरान लोगों को पेंशन रिकवरी के पत्र जारी करने के आरोप में यमुनानगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह राठी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पंचकूला के डा. विशाल सैनी को यमुनानगर का अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ है।

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हुई कार्रवाई

हरियाणा सरकार के संज्ञान में यह बात आई थी कि इन अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने तथा कांग्रेस के हाथों में खेलने व उसे लाभ पहुंचाने के लिए खेल किया था, ताकि लोग भाजपा उम्मीदवारों से नाराज हो जाएं। इस बात का पता चलने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी की मंजूरी के बाद इन अधिकारियों को हटा दिया गया है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed