Haryana Politics: भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली बोले, मेरी लोकसभा में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे, भितरघातियों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत: Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में भी पार्टी लोकसभा उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को लेकर बवाल हो गया है। सोनीपत से भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने सामने आकर कहा कि उनके पास ऐसे कुछ ऑडियो और वीडियो हैं, जिनमें यह स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी के ही नेता कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बड़ौली ने कहा है कि इस पूरे मामले को वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने रखेंगे। इसके बाद जो भी पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जानी है, वह की जाएगी। बड़ौली ने कहा कि पार्टी के भितरघातियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोहन लाल बड़ौली जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के आफिस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की समीक्षा की।

भितरघात में सांसद-विधायक भी शामिल

सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार ने यह भी दावा किया कि उनके पास चुनाव में जो भितरघात के सबूत हैं, उनमें पार्टी के विधायक, सांसद और अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, उनके दुष्प्रचार का चुनाव में कोई असर नहीं हुआ है। भाजपा सोनीपत से अच्छे अंतर के साथ जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर ही फैसला किया जाएगा।

सोनीपत से दो लाख से जीत रहे हैं

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमने जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी की आगामी नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के विचार रखे। उन्होंने दावा किया कि वे दो लाख से जीत रहे हैं। प्रचार के दौरान किसानों, कर्मचारी आदि कि समस्या का समाधान करने का काम किया है और जो बाकी समस्याएं हैं, उनका भी जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिन नेताओ ने चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवार का जो नुकसान किया है, उनके खिलाफ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्द ही कड़ा संज्ञान लेगा।

सांसद का टिकट काटकर मिला टिकट

मोहन लाल बड़ौली को इस लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसद रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। इसकी वजह यह रही कि टिकट के ऐलान से पहले सांसद का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद उनकी जगह बड़ौली को टिकट दिया गया। बड़ौली हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं। 22 अक्तूबर 2019 को वह विधायक बने। वह भाजपा के राई विधानसभा से विधायक हैं।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा है कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है। इसलिए पार्टी जीतने के लिए ऐसे काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि देश में नेहरू और जिन्ना दो प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। उस वक्त देश का बंटवारा नहीं हुआ था। वहीं, उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस प्रकार का गठबंधन है, उसमें 22 प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। सभी 22 उम्मीदवार देश के 22 टुकड़े करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 22 का अगर बंटवारा करेंगे तो 3-3 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे।

पांच सरकारी अधिकारियों की भी पहचान

 

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पांच सरकारी अधिकारियों की भी पहचान की गई है, जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाया है। प्रचार के दौरान अलग-अलग गांवों की अलग-अलग समस्याएं सामने आर्इ हैं। प्रचार के दौरान लोगों ने उनसे ड्रेन की खोदाई का मामला, पेयजल की समस्या, मेट्रो विस्तार व रैपिड रेल प्रोजेक्ट पूरा करवाने की मांग की। सांसद बनने के बाद इन सभी को वे पूरा करवाएंगे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा, पूर्व विद्यायक जसबीर देशवाल, पूर्व चेयरमैन ललित बत्रा, महामंत्री नवीन मंगला, मीना नरवाल, देवेंद्र कादियान, हरिओम शर्मा, राजबीर दहिया, रविंदर मलिक मौजूद रहे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Hisar Loksabha Seat: नेताओं की नाराजगी से घटा मतदान, टिकट न मिलने पर हलकों से दूर रहे ये बड़े नेता; उनके गढ़ में दिखा असर

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed