Haryana Politics: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का भाजपा पर हमला: कहा- कैथल में गैंगस्टर, अपराधियों का बोलबाला; कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Haryana Politics: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गुंडागर्दी, लूट, फिरौती की वारदातें भाजपा सरकार का चेहरा बन चुका है। मौजूदा समय में कैथल सहित पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।

कैथल की जनता भय व डर के साए में जीने को मजबूर

सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपराध के मामले बढाने में बहुत बड़ी महारत हासिल की है। पिछले 10 सालों में कैथल की जनता भय व डर के साए में जीने को मजबूर है। अपराधी बेखौफ हैं अपराध को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सत्ता पर बैठे हुक्मरान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। कैथल जिले में साल 2015 से 2024 तक हत्या व डकैती के सैकड़ों आपराधिक केस दर्ज हुए हैं।

पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल कर रहे अपराधी

उन्होंने बताया कि इसमें 2015 में 42, 2016 में 24, 2017 में 30, 2018 में 36, 2019 में 39, 2020 में 44, 2021 में 47, 2022 में 35, 2023 में 34 केस दर्ज हुए हैं। अपराधी फरार हैं। वे पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल कर रहे हैं। कैथल में एक दिन पहले ही डाकखाना के पीछे दुर्गा मार्केट में दाल चावल के थोक विक्रेता राजेश कुमार पर दिन दहाड़े तीन नकाबपोश युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

कैथल में गैंगस्टर, अपराधियों का बोलबाला

सरेआम बाजार में गुंडागर्दी का आतंक मचाने वाले तीन युवक बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार के नुमाइंदे कैथल की जनता की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि साल 2005 से पहले कैथल में गैंगस्टर, अपराधियों का बोलबाला था। वही आलम आज भाजपा के शासन में दिखाई दे रहा है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed