Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस के लिए मुश्किल बढ़ी, विधायक करण सिंह दलाल ने दिखाए बागी तेवर, महापंचायत में किया ऐलान

नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद: Haryana Politics: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट न मिलने से नाराज पांच बार के विधायक रहे करण सिंह दलाल खुल कर पार्टी नेतृत्व के विरोध पर उतर आए हैं। जाटों के प्रमुख गांव झाडसेंतली सेक्टर-59 पार्क में बुलाई गई 52 पालों की महापंचायत में सीधे-सीधे टिकट बदलने की मांग की गई। महापंचायत की खासियत ये रही कि दो पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा और पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, इनेलो नेता केसर डागर भी उनके समर्थन में खड़े हुए दिखाई दिए। दोनों पूर्व विधायक वर्तमान में भाजपा में हैं।
कमजोर लोगों को टिकट देता है नेतृत्व
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा की टिकट पांच बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को दी है। जबकि शुरू में महेंद्र प्रताप सिंह ने टिकट लेने के लिए आवेदन भी पार्टी कार्यालय में जमा नहीं कराया था। करण सिंह दलाल खुल कर इसे मुद्दा बना रहे हैं। टिकट के दावेदार पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पंचायत में अपनी बात को रखते हुए कहा कि वे पिछले दो वर्ष से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। पार्टी ने महेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दे दी, जबकि उन्होंने टिकट के लिए आवेदन भी नहीं दिया। बड़े नेता ऐसे लोगों को टिकट देते हैं जो क्षेत्र की आवाज नहीं उठाते हैं। नेतृत्व कमजोर लोगों को टिकट देते हैं और क्षेत्र के लोगों की भावनाओं की अनदेखी करते हैं। वे क्षेत्र की अनदेखी नहीं होने देंगे।
लोकसभा का टिकट बदलने पर पुनर्विचार करे
पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने सभी बातों और सुझावों को सुनने के बाद महापंचायत में प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व क्षेत्र से लोकसभा की टिकट बदलने पर पुनर्विचार करे। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व ने पूर्व विधायक ललित नागर को टिकट दिया था। उन्होंने 12 दिन तक प्रचार किया। 12 वें दिन ललित नागर का टिकट काट कर पूर्व सांसद अवतार भडाना को दे दिया। तब टिकट बदला जा सकता है तो अब क्यों नहीं। इस प्रस्ताव को लेकर महापंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में स्वयं करण सिंह दलाल भी शामिल होंगे।
टिकट नहीं मिलने पर छह मई को जमा करेंगे नामांकन
यदि प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद भी टिकट को नहीं बदला जाता है, तो फिर छह मई को पंचायती उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र जमा करके करण सिंह दलाल को चुनाव लड़ना पड़ सकता है और सभी को उनका समर्थन व सहयोग करना पड़ेगा। इस प्रस्ताव का भी सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। पंचायत की अध्यक्षता गांव बहीन पाल के करण नंबरदार ने अध्यक्षता की। संचालन ज्ञान सिंह चौहान ने किया। पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, इनेलो नेता केसर डागर, पंचायत के आयोजक व पूर्व पार्षद जगन डागर, तेवतिया पाल के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह तेवतिया, डागर पाल के अध्यक्ष धर्मवीर डागर, हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, रवि डागर, उटावड से शमीम अहमद, चांदहट के पूर्व सरपंच बिजेंद्र सिंह ने अपने सुझाव रखे।
भाजपा में दिखाई दिया असंतोष
पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से 2014 में चुनाव लड़े थे और जीत कर विधानसभा में पहुंचे थे। इसी तरह से इनेलो की टिकट पर हथीन से केहर सिंह रावत विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों भाजपा में शामिल हो गए। अब ये दोनों पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ करण सिंह दलाल के पक्ष खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तरह से भाजपा में भी विरोध के स्वर दिखाई दे रहे हैं।
Tag- Loksabha Election 2024, faridabad Loksabha Seat, Haryana Politics, Haryana Congress, Karan Singh Dalal, Jat Mahapanchayat, Tekchand Sharma, Kehar Singh Rawat, Mahendra Pratap Singh, Krishnapal Gurjar
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन