Haryana News: सरकार ने किसानों से किए वायदों को दस साल में नहीं किया पूरे, हरियाणा में निकालेंगे किसान यात्रा

नरेन्द्र सहारण, खरखौदा: Haryana News: भारतीय किसान नौजवान यूनियन की तरफ से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूरे हरियाणा में किसान यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। यूनियन की तरफ से इस यात्रा को लेकर गोरड़ व शामडी गांव में बैठक की गई और सात मई से शुरू होने वाली किसान यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की गई।

किसान आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि खरखौदा ब्लाक की बैठक समुंद्र तोमर व गोहाना ब्लाक की वीरेंद्र खोखर की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बैठकों में 13 फरवरी से शंभू व खनौरी बोर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई है। बैठकों में निर्णय लिया गया कि 7 मई से प्रदेश के हर क्षेत्र में जाने वाली किसान यात्रा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी से शुरू हुए आंदोलन में सरकार ने किसानों पर जो जुल्म किए और 2014 से पहले किए गए तमाम वायदों को मौजूदा सरकार 10 साल में भी पूरे नहीं कर पाई। इस प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। यात्रा के समापन पर कैथल में 19 मई को किसान महारैली की जाएगी और आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर शंभू, खनौरी, डबवाली व रतनपुरा बार्डर पर लाखों किसान एकत्रित होंगे।

किसान सरकार से जवाब तलब करेगा

उन्होंने कहा कि खनौरी व शंभू बार्डर पर 400 से अधिक किसान घायल हुए, पांच किसानों की आंखों की रोशनी चली गयी, एक किसान की मौत हुई और 3 किसान जेल में बंद हैं। इसे लेकर किसान सरकार से जवाब तलब करेगा। इस दौरान जिला प्रधान वीरेंद्र, बेदी प्रधान, प्रवीन दहिया, संजू ढुराणा, राजबीर माजरा, नवीन मलिक,राजसिंह मोई हुड्डा, कवित बधवार, हंसबीर, रोहतास, देशपाल दहिया, वतन दहिया, राज सिंह, हंसवीर, इंद्रजीत, कैप्टन बिजेंद्र सिंह, दशरथ मलिक, राजू, अशोक पहलवान, भोला, विकास दहिया, प्रवेश दहिया, आदि मौजूद रहे।

 

Tag-Haryana News, Haryana Government, Kisan Yatra in Haryana, Kisan Andolan, Farmers Protest, Bharatiya Kisan Youth Union, Abhimanyu Kohad

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed