Haryana Politics: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के घर पहुंचीं इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला, निकाले जा रहे मायने

हिसार में पूर्व सासंद कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंची सुनैना चौटाला।

नरेन्द्र सहारण, आदमपुर। Haryana Politics: हिसार संसदीय क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने घर-घर प्रचार के क्रम में शुक्रवार को भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के घर जाकर उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील की। वह कुलदीप के आवास पर करीब एक घंटे तक रहीं। कुलदीप के परिवार से मुलाकात के फोटो भी सुनैना ने फेसबुक पर पोस्ट किए। सुनैना के इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने बीजेपी की बी पार्टी करार दे दिया तो एक यूजर ने लिखा कि आप लोगों को यही करना होता है।

वोट की अपील की

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद इनेलो नेता ने शाम होते-होते इन फोटो को हटा दिया। मीडिया से बातचीत में सुनैना चौटाला ने कहा कि वह सेक्टर 15 में डोर टू डोर प्रचार कर रही थी। इस बीच में कुलदीप बिश्नोई का आवास आ गया तो उन्होंने उनके घर पर भी वोट की अपील की। यह एक औपचारिक मुलाकात थी। इधर, कुलदीप बिश्नोई समर्थकों की ओर से भी कहा गया कि चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता के घर जाकर वोट की अपील कर सकता है।

मुलाकात के निकाले जा रहे अलग-अलग मायने

सोशल मीडिया पर इनेलो की हिसार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुनैना चौटाला की कुलदीप बिश्नोई के आवास की फोटो वायरल हो रहा है। इसके बाद राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। कुछ लोग इसे इनेलो प्रत्याशी द्वारा कुलदीप की नाराजगी को भुनाने का प्रयास मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे दूसरे नजरिये से भी देख रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वीरवार को महेंद्रगढ़ में कुलदीप बिश्नोई की पीएम नरेंद्र से मुलाकात के बाद कुलदीप पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में इस मुलाकात के विशेष निहितार्थ भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: कुलदीप बिश्नोई बोले-मुझे टिकट मिलता तो चुनाव एकतरफा होता, कसर रह गई तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे; मनोहर लाल ने भजनलाल का नाम नहीं लिया

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन