Haryana Politics: कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने बिजली की कटौती पर हरियाणा सरकार को जमकर कोसा
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Haryana Politics: हरियाणा के कैथल में सांसद और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को हरियाणा सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरा। भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में भयंकर बिजली संकट के कारण लोग पीने के पानी को भी तरस रहे हैं। भारी बिजली कटौती के कारण बिजली उद्योग-धंधे चौपट हैं और बर्बादी की कगार पर हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार चैन की नींद सो रही है।
सरकार ने हरियाणा में एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की
रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप, वहीं दूसरी तरफ भयंकर बिजली कटौती हो रही है। इन दिनों न ट्यूबवेल के लिए बिजली है, और न घरों में बिजली। उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा और जजपा सरकार ने हरियाणा में एक यूनिट भी बिजली पैदा नहीं की और न ही इसके लिए कोशिश की।
बिजली खरीदने की कोशिश
हरियाणा में मौजूदा समय में लगभग 2000 मेगावॉट बिजली की कमी है, पर राज्य सरकार ने निकम्मेपन के कारण बिजली खरीद और उसकी उपलब्धता की न ही कोई तैयारी की और न ही उसके लिए प्रबंध किया। अब औने-पौने दामों में राज्य सरकार के खजाने को चूना लगाकर बिजली खरीदने की कोशिश की जा रही है। यह शासन का पूरी तरह ध्वस्त होना नहीं है तो क्या है। उन्होंने कहा कि इसका नतीजा यह भी होगा कि आने वाले सालों में बिजली समस्या और भयंकर हो जाएगी।
बिजली को लेकर सरकार बेरपरवाह और लापरवाह है
हरियाणा में बिजली खरीद सेंटर का तो यह भी कहना है कि साल 2027-28 तक हरियाणा में 2,080 मेगावॉट बिजली की भयंकर कमी होगी, जो राज्य में 2037-38 तक बढ़कर 5,968 मेगावॉट हो जाएगी। असली स्थिति इससे भी भयंकर है। 2025-26 में ही हरियाणा में बिजली की कमी 2000 मेगावॉट है, जो साल 2027-28 तक बढ़कर 3000-3500 मेगावॉट हो जाएगी। पर 10 साल से एक यूनिट बिजली पैदा नहीं करने वाली सरकार इसे लकर बेपरवाह भी है, लापरवाह भी है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन