Haryana Politics: कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी हरियाणा के उम्मीदवारों की रिपोर्ट, इन छह सीटों पर पेंच फंसा

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री और सलमान खुर्शीद के नेतृत्व वाली कमेटी ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पार्टी अध्यक्ष रविवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की रिपोर्ट रख सकते हैं। कमेटी ने रिपोर्ट तैयार करने से पहले राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।

चार सीटों पर नाम तय

 

कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि रिपोर्ट में कुछ सीटों पर एक-एक उम्मीदवार का नाम दिया गया है, वहीं कुछ पर दो-दो उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। फिलहाल चार सीटों पर नाम फाइनल बताए जा रहे हैं, जिनमें सिरसा से कुमारी सैलजा, हिसार से बृजेंद्र सिंह, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा और अंबाला से वरुण चौधरी का नाम लगभग तय है। बाकी सीटों पर पेच फंसा हुआ है। अब इन सीटों पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति नाम फाइनल करेगी। दरअसल, हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की वजह से उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। हुड्डा व एसआरके गुट अपने-अपने चहेतों के नाम आगे बढ़ाने में लगे हैं।

हुड्डा के निवास पर पहुंचे नेता

वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर हरियाणा के कई नेता पहुंचे। इनमें वह भी शामिल हैं, जो टिकटों की दौड़ में शामिल हैं। दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं में महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर और सतपाल ब्रह्मचारी मुख्य रूप से थे। हुड्डा सतपाल को सोनीपत से लड़वाना चाहते हैं। वह मूल रूप से जींद के निवासी हैं और हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: रिपोर्ट में कई दिग्गज कांग्रेसी होंगे बाहर, छह नए चेहरे तैयार, ये है संभावित प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: नवीन जिंदल ने कंधे पर उठाकर ट्रक में रखीं बोरियां, सुशील गुप्ता ने ई-रिक्शा में किया प्रचार

इसे भी पढ़ें: Kisan Andolan: हरियाणा की इन सात सीटों पर किसान आंदोलन की दिखेगी तपिश, भाजपा-जजपा नेताओं का कर रहे खुलकर विरोध

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: चंडीगढ़ के युवा कांग्रेस नेता ने 24 घंटे में दो बार मारी पलटी, जानें पूरी कहानी

Tag- Haryana Politics, Haryana Congress, Cogress committee, Bhupendra Singh Hudda,

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed