आमिर खान के फिटनेस कोच पर कैसे आया आयरा का दिल? जानें नुपुर शिखरे की Love Story के बारे में

मुंबई, BNM News। Ira Khan and Nupur Shikhare wedding: आमिर खान के घर शहनाई बज रही है, उनकी लाडली आयरा खान विवाह बंधन में बंध रही है। आयरा ने हमसफर के तौर पर नुपुर शिखरे को चुना है। आइये जानते हैं कौन नुपुर हैं और उनकी और आयरा की प्यार की दास्तां कैसे शुरू हुई? आइए, बताते हैं…

बॉलीवुड के कई सेलेब्स को फिट रहने में मदद करते हैं नुपुर

 

3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग विवाह बंधन में बंध रही है। नुपुर और आयरा की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। आमिर खान की जिंदगी में आज का दिन यानी 3 जनवरी हमेशा के लिए खास बनने वाला है। नुपुर शिखरे पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। वे बॉलीवुड के कई एक्टर को फिट रहने में मदद करते हैं।

नुपुर के लिए टर्निंग पॉइंट था लॉकडाउन

 

नुपुर शिखरे का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था। 5 फुट 7 इंच के 37 साल के नुपुर ने फिटनेस ट्रेनर के तौर पर करियर शुरू किया था। वे आमिर खान सहित सुष्मिता सेन, टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा था, तो वह नुपुर के लिए टर्निंग पॉइंट था। नुपुर उस दौरान आमिर को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। लॉकडाउन के दिनों में आयरा, पापा के साथ आकर रहने लगी थी। नुपुर और आयरा की पहली मुलाकात यहीं हुई थी।

फिटनेस के टिप्स लेते-लेते दोनों अच्छे दोस्त बने

 

शुरुआत में आयरा ने भी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया और नुपुर से फिटनेस के टिप्स लेना शुरू किया। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। कुछ ही दिनों में दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा और दोनों ने एक दूसरे के प्रति प्यार कुबुल लिया। 1997 को जन्मीं आयरा खान ने साल 2021 में रिश्ते पर मोहर लगाते हुए नुपुर शिखरे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। वे नुपुर को प्यार से ‘पोपी’ पुकारती हैं। इसके बाद सितंबर 2021 में एक टेनिस मैच के दौरान नुपुर ने सबके सामने आयरा को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद नुपुर और आयरा ने बीते साल अपने रिश्ते को नाम दिया। दोनों ने 18 नवंबर को एक प्राइवेट सेरमनी में सगाई की। वहीं, आमिर खान ने एक इवेंट के दौरान जानकारी दी थी कि दोनों की शादी 3 जनवरी में होगी।

 

You may have missed