अगर अरविंद केजरीवाल को ईडी करती है गिरफ्तार, तो क्या होगा आम आदमी पार्टी का प्लान बी

नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद होने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछताछ और फिर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।ऐसी सूरत में आम आदमी पार्टी प्लान बी की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी विधायक दल की बैठक की। ईडी के समन और उनकी गिरफ्तारी को लेकर हो रहे दावे के बीच यह अहम बैठक दिल्ली विधानसभा में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार किए जाते हैं तो वो जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने उनको ही जनादेश दिया है। ज्ञात हो कि केंद्रीय एजेंसियां ईडी और सीबीआइ आम आदमी पार्टी के कई नेताओं काे गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें मनीष सिसोदिया अलावा संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और पंजाब के विधायक शामिल हैं। कई अन्य पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

भाजपा सरकार ने अब आम आदमी पार्टी के साथ अति कर दी
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रविधान नहीं है कि मुख्यमंत्री को ट्रायल के बहाने जेल में रखा जाए तो उनको इस्तीफा देना पड़ेगा। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को सिर्फ अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। भाजपा अब ये जान चुकी है कि केजरीवाल को चुनाव लड़कर सत्ता से नहीं हटा सकते, उनको षड्यंत्र करके ही सत्ता से हटाया जा सकता है। मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अंदर हर किसी की जुबान पर बस एक बात है कि भाजपा सरकार ने अब आम आदमी पार्टी के साथ अति कर दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से भाजपा तीन-तीन चुनाव हार चुकी है।

 

अरविंद केजरीवाल ही चलाएंगे दिल्ली की सरकार
सभी विधायकों ने हाथ जोड़कर केजरीवाल से कहा कि भाजपा तो चाहती है कि आप इस्तीफा दो और आपकी सत्ता छीन ली जाए। मगर कुछ भी हो जाए, चाहे जमीन से चले, चाहे आसमान से चले, चाहे जेल से चले, चाहे पुलिस कस्टडी से चले या फिर न्यायिक हिरासत से चले, केजरीवाल ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे, क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है।

हम कोर्ट से अनुमति मांगेंगे कि कैबिनेट की मीटिंग जेल से हो सके
आतिशी ने कहा कि हम कोर्ट भी जाएंगे और अनुमति मांगेंगे कि कैबिनेट की मीटिंग जेल से हो सके। जरूरत पड़ी, तो सारे अफसर वहां जाएंगे, फाइल ले जाने की अनुमति कोर्ट से लेंगे। केजरीवाल दिल्ली की सरकार जेल से चलाएंगे और जेल से भी दिल्ली की जनता का काम रुकने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने कहा है कि विधायकों के बाद अब वो आम आदमी पार्टी के पार्षदों, पंजाब के मुख्यमंत्री और विधायकों समेत देशभर में आम आदमी पार्टी के संगठन से चर्चा करेंगे और दिल्ली के विधायकों ने जो प्रस्ताव दिया उस पर विचार करेंगे।