Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर में आज होगी बरसात, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश, जानें- देशभर के मौसम का हाल

नई दिल्ली, BNM News: Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का अहसास होने लगा है। जहां एक तरफ प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में बना हुआ है तो वहीं मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली के अलावा एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान बता दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम सर्द होने के कारण प्रदूषण के कण वातावरण में फैल नहीं पाए। दिन में हल्की धूप जरूर खिली, लेकिन शाम ढलते हल्की ठंड ने प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामानी ने कहा कि दिल्ली में बादल छाए हुए हैं। अगले 12 से 18 घंटों तक आसमान में इसी तरह बादल छाए रहेंगे। कल से मौसम साफ हो सकता है। जबकि तापमान रात के वक्त दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। जबकि दिल्ली एनसीआर में फॉग बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 28 नवंबर से कोहरे का असर दिखने लगेगा।

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना

उम्मीद की जा रही है सोमवार को मौसम में बदलाव के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे प्रदूषण में गिरावट हो सकती है। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, बीते रविवार को दिल्ली में मुख्य सतही हवा 08-04 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण पूर्व व पूर्व दिशा से चली। सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहे। साथ ही धुंध से मौसम कुछ सर्द हुआ। मौसम में ठंडक के कारण स्थानीय प्रदूषण के कण आसमान में फैल नहीं पाए जिस कारण स्थिति खराब हुई।

उत्तर भारत का मौसम

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंड को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है। इससे पहले 2014 में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री पहुंचा था। शुक्रवार यानी एक दिसंबर से पछुआ हवाओं का प्रभाव कम होने से पारे में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में 28 नवंबर को बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री धाम के आसपास बर्फबारी शुरु हो गई है। वहीं नीचले इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है।

जम्मू कश्मीर का मौसम

वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। जम्मू में दिन भर बादल छाए रहे श्रीनगर में भी सुबह कोहरा और दिन में बादल रहे। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, सोमवार से 30 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार को कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

आईएमडी ने सोमवार दोपहर को संभावित ओलावृष्टि के साथ मध्य महाराष्ट्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने ‘एक्स’ पूर्व ट्विटर पर एक पोस्ट में जनता से आवश्यक सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने का भी आग्रह किया। संभावित ओलावृष्टि के साथ अलग-अलग भारी वर्षा (64.5 से 115.6 मिमी) की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने यह भी पोस्ट किया कि मराठवाड़ा में पिछले 24 घंटों में कुछ भारी बारिश हुई। परभणी जिले के पूर्णा में सबसे अधिक नौ सेमी बारिश हुई, इसके बाद मानवत और परभणी में आठ सेमी, जालना जिले के जाफराबाद और चंद्रपुर जिले के गंगापुर में सात-सात सेमी बारिश हुई।

You may have missed