IND vs AUS 3rd T20: मैक्सवेल की तूफानी पारी ने रुतुराज के शतक को किया फीका, ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत से जीता मैच

गुवाहाटी। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत के मुंह से तीसरी जीत छीन ली और भारत को सीरीज पर कब्जा नहीं करने दिया। लगातार दो शुरुआती टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को तीसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

तीसरे टी-20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टाम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए। भारत की तरफ से शुरुआती बल्लेाज रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद पर 123 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर भारत ये स्कोर बना पाया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया, जिन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली। इस तरह कंगारू टीम ने आखिरी गेंद पर मैक्सवेल के चौका के साथ 5 विकेट से भारत को धूल चटाई।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया
भारत को तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 5 विकेट से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत करते हुए 35 रन की पारी खेली थी। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने टीम की पारी को संभालते हुए दमदार शतक जड़ा और कंगारू टीम को हारी हुई बाजी जिताई। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही भारत को सीरीज पर कब्जा नहीं करने दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक जमाया। शतक जड़ने के बाद ओवर की चौथी और पांचवीं बॉल पर उन्होंने दो लगातार छक्के लगाए। टी-20 का पहला शतक जमाने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। T20I में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 222 रन बनाए। गुवाहाटी में रुतुराज के नाम का तूफान आया, जिन्होंने मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक अपने बल्ले से तबाही मचाई और कंगारू गेंदबाजों को पस्त किया।

गायकवाड़ ने 57 गेंद पर 123 रन बनाए। भारत की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन कप्तान सूर्या, तिलक के साथ मिलकर रुतुराज ने शानदार तरीके से पारी को संभाला। बता दें कि यशस्वी 6 रन और ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद तिलक वर्मा और गायकवाड़ की जोड़ी ने डेथ ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया। ग्लेन मैक्सवेल के आखिरी ओवर में रुतुराज ने 30 रन बटोरे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed