IND vs AUS T20I: आखिरी 3 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, एक साथ 6 खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

नई दिल्ली। पांच मैचों की टी- 20 सीरीज में भारतीय टीम 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी 20 मैच से पहले टीम में बदलाव किए हैं। वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज खिलाड़ियों को अब वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट अब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं, उनकी जगह आखिरी के तीन मैचों के लिए टीम में बेन मैक्डरमोट, जोश फिलिप, बेन ड्वारशुइस और क्रिस ग्रीन को शामिल कर लिया गया है। दरअसल, स्टीव स्मिथ और एडम जैम्पा पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और कुछ खिलाड़ी कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

वहीं, टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने पहला टी-20 मैच 2 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरा टी-20 मैच 44 रन से जीतने में सफल रही है। तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। ऐसे में तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। भारत ने अबतक दोनों टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई से बेहतर खेल दिखाया है। हर एक विभाग में भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है। इसमें सूर्य प्रसाद यादव, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, गायकवाड़, रवि विश्नोई, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज
पहला टी-20- भारत ने 2 विकेट से मैच जीता
दूसरा टी-20- भारत ने 44 रन से मैच जीता
नवंबर 28- तीसरा टी-20- गुवाहाटी
दिसंबर 1- चौथा टी-20- रायपुर
दिसंबर 3- पांचवां टी-20- बेंगलुरु

You may have missed