IND vs NZ Test Highlights: वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को समेटा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : IND vs NZ Test Highlights: न्यूजीलैंड के विरुद्ध बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान और कोच ने भले ही इसे तब स्वीकार न किया हो, परंतु दूसरे टेस्ट में तीन बदलाव और रैंक टर्नर पिच लेकर भारतीय कप्तान ने अपने रक्षात्मक कदम को दर्शा दिया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में सिक्का भारत के पक्ष में नहीं उछला। हालांकि, तमिलनाडु के दो भारतीय स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने अपनी आफ स्पिन में कीवियों को ऐसा फांसा कि पूरी टीम 197 पर तीन से 259 पर आल आउट हो गई। इस दौरान अश्विन ने शुरुआती तीन विकेट, जबकि सुंदर ने अंतिम सात विकेट झटके। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 16 रन बना लिए हैं, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का विकेट टीम ने गंवा दिया। यशस्वी (छह) और शुभमन (10) क्रीज पर मौजूद हैं।

अश्विन ने दिए शुरुआती झटके

 

बेंगलुरु टेस्ट में अपनी पहचान से विपरीत बेरंग दिखे भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पुणे में शानदार वापसी की। रैंक टर्नर पिच में तेज गेंदबाजों को पहले स्पैल में मिली निराशा को आठवें ओवर में ही अश्विन ने कप्तान लाथम (15) का विकेट लेकर दूर कर दी। तेज गेंदबाजों के विरुद्ध लय में दिख रहे कीवी कप्तान लाथम का विकेट मिलते ही अश्विन का आत्मविश्वास भी वापस आ गया। इसके बाद उन्होंने पहले मैच में दूसरी पारी के नायक रहे विल यंग (18) को अपना शिकार बनाया। हालांकि, इस विकेट का श्रेय जितना अश्विन को जाता है, उससे अधिक इसमें सरफराज खान का हाथ था। कप्तान रोहित शर्मा को उन्होंने ही अंपायर का निर्णय रिव्यू करने को कहा। यहां तक कि अश्विन और पंत ने काट बिहाइंड की अपील तक नहीं की थी, परंतु शार्ट लेग पर खड़े सरफराज की सजगता के कारण उन्हें यह पता चल गया था कि गेंद यंग के ग्लव्स को छूकर पंत के पास पहुंची है।

पहले सत्र में भले ही अश्विन को दो सफलताएं मिल गईं पर कोई भी गेंदबाज उनके अतिरिक्त पिच से मदद नहीं ले पा रहा था। इसका लाभ कीवी बल्लेबाज और पहले टेस्ट के नायक रहे रचिन रवींद्र और डेवोन कान्वे ने जमकर उठाया। कान्वे (76) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। हालांकि, अश्विन की बाहर जाती गेंद को कट करने के प्रयास में वह पंत को अपना विकेट थमा बैठे। दूसरे सत्र में पिच ने अपना काम शुरू कर दिया। अश्विन के साथ ही जडेजा और सुंदर को भी पिच से जबरदस्त टर्न मिलना शुरू हो गया। हालांकि, इसके बावजूद जडेजा का हाथ खाली ही रहा पर सुंदर ने इस अवसर का पूरा लाभ उठा लिया।

Image

सुंदर को खिलाने का दांव आया काम

तमिलनाडु के लिए खेलते हुए रणजी ट्राफी में दिल्ली के विरुद्ध 150 रनों की पारी और तीन विकेट ने न्यूजीलैंड सीरीज में वाशिंगटन सुंदर के लिए दरवाजे खोल दिए। बेंगलुरु में मिले अवसर को कुलदीप यादव नहीं भुना सके थे। हालांकि, पहली पारी में उन्हें तीन सफलता मिली थी, परंतु इसके बावजूद उनकी जगह सुंदर को अवसर मिला। इसका प्रमुख कारण भारतीय कप्तान और कोच का सुंदर के साथ मिलने वाली अतिरिक्त बल्लेबाजी भी हो सकता है। हालांकि, गेंदबाजी से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल कर उन्होंने इस निर्णय पर चार चांद लगा दिए। उन्होंने 23.1 ओवर के स्पैल में चार मेडन फेंककर सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: भारत की भावी ‘रन मशीन’ हैं सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव उनकी तारीफ में कही बड़ी बात

लंच काल के बाद आया सुंदर काल

 

स्पिन की मददगार पुणे की पिच पर लंच काल के बाद सुंदर काल आ गया। पहले मैच के नायक रहे रचिन रवींद्र (65) दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर मजबूत स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन सुंदर की शानदार गुड लेंथ गेंद ने उन्होंने चारों खाने चित कर दिया। रवींद्र ने गेंद को डिफेंड करने का सही प्रयास किया, पर गेंद लेग स्टंप पर पिच होने के बाद टर्न लेती हुई सीधा आफ स्टंप को भेद कर चली गई। यह केवल शुरुआत थी। इसके बाद सुंदर को समझना कीवी बल्लेबाजों के लिए असंभव हो गया। अपने अगले ही ओवर में उन्होंने ऐसी ही गेंद पर दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज टाम ब्लंडल (3) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद टीम चाय काल के लिए चली गई। हालांकि, चाय के बाद अपने पहले ही ओवर में सुंदर ने डेरिल मिशेल को विकेट के सामने एलबीडब्ल्यू कर दिया। अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया, पर आश्वस्त सुंदर ने कप्तान रोहित को मना लिया और उनके तीन ओवर में मैच का रुख पलट गया।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के 5 कारण, जानें कैसे डब्ल्यूटीसी के फाइनल की दौड़ को लेकर लगा धक्का

अंतिम सत्र में खोला पंजा

 

अंतिम सत्र में डेरिल मिशेल के विकेट से मिली जादूई शुरुआत के बाद कीवियों ने अपनी शैली बदल दी। मिशेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने आक्रामक शैली से बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसका लाभ भी उन्हें मिला, पर सुंदर को मिड आफ के ऊपर से शाट लगाने के प्रयास में फिलिप्स ने अश्विन को आसान कैच थमा दिया। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा अन्य गेंदबाजों ने भी खूब टर्न कराया और कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया, पर सुंदर की तरह उन्हें सफलता नहीं मिली। सुंदर ने पहले ही गेंद पर पिछले मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले टिम साउथी को फंसा लिया था, पर पंत के हाथों से यह गेंद छिटक गई। हालांकि, इससे सुंदर बहुत प्रभावित नहीं हुए। 76वें ओवर में ही उन्होंने साउथी को क्लीन बोल्ड कर अपना पंजा पूरा कर लिया। इसके बाद सैंटनर (33) ने हड़बड़ी दिखाई और कई अच्छे शाट लगाकर टीम के स्कोर को 250 के पार करा दिया। हालांकि, सुंदर का जादूई स्पैल जारी रहा। करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल करते हुए उन्होंने 78वें ओवर में एजाज पटेल (चार) और 80वें ओवर की पहली गेंद पर सैंटनर को बोल्ड कर कीवियों को 259 रन पर समेट दिया।

रोहित नहीं बचा सके विकेट

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत बहुत ही रक्षात्मक शैली में की। हालांकि, टिम साउथी के सामने भारतीय कप्तान एक बार फिर विवश दिखे। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए शुभमन ने भी संभल कर बल्लेबाजी की और दोनों युवाओं ने दिन का अंत बिना कोई अतिरिक्त विकेट गंवाए करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। हालांकि, पहले दिन से मिल रहे टर्न को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे दिन के पहले सत्र में उन्हें बहुत सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 16 रन बनाए हैं, जबकि अभी भी वह कीवियों से 243 रन पीछे हैं।

Image

पंत से हुई गलती

 

मैच के दौरान 78वें ओवर में एजाज पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे। सुंदर के हाथों में गेंद थी, तभी तीसरी गेंद से पहले पंत ने चिल्लाकर कहा, ‘आगे डालो ये नहीं मारेगा’। सुदंर ने उनकी बातों में आकर गेंद आगे डाल दी और इस अवसर का लाभ उठाते हुए एजाज पटेल ने चौके के साथ अपना खाता खोल लिया। दरअसल, एजाज पटेल भी रचिन रवींद्र की तरह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। पंत को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने फिर चिल्लाकर कहा, ‘अरे यार, मुझे क्या पता था इसे हिंदी आती है।’ हालांकि, इसी ओवर की अंतिम गेंद पर वह सुंदर का शिकार भी हो गए।

दिग्गजों ने सुंदर को खिलाने के निर्णय को सराहा

 

बेंगलुरु में फ्लाप रहे सिराज, राहुल और कुलदीप की जगह इस मैच में शुभमन, आकाश दीप और सुंदर को भारतीय कोच और कप्तान ने इस मैच में अवसर दिया। भले ही आकाश दीप को लाना सफल नहीं रहा, पर सुंदर की अद्भुत गेंदबाजी से भारत के पास यह टेस्ट जीतने का अच्छा अवसर है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट में सुंदर को अवसर देने के कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के निर्णय की जमकर सराहना की।

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘सुंदर का चयन एक प्रेरणादायक चयन है। उनके चयन का कारण यही है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, संजय मांजरेकर ने कहा, ‘इस फाइफर के लिए चयनकर्ता, टीम प्रबंधन और स्वयं वाशी शाबाशी के हकदार हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच श्रीधरन श्रीराम ने कहा, ‘अगर आप गौर करेंगे जब से गौतम गंभीर ने टीम की कमान संभाली है, सुंदर अक्सर अलग-अलग प्रारूप में जब तब टीम में दिख जाते हैं। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि वह मानते हैं कि सुंदर का सही उपयोग नहीं किया जा रहा था।’

भारत में टेस्ट में पहले दिन स्पिनरों के 10 विकेट

 

मैच, स्थान, वर्ष
भारत vs न्यूजीलैंड, पुणे, 2024
भारत vs इंग्लैंड, धर्मशाला, 2024
भारत vs इंग्लैंड, चेन्नई, 1973
भारत vs आस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1964
भारत vs आस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1956
इंग्लैंड vs भारत, कानपुर, 1952

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

स्पैल, गेंदबाज, स्थान, वर्ष

8/72, एस वेंकटराघवन, दिल्ली, 1965
8/76, ईएएस प्रसन्ना, आकलैंड, 1975
7/59, आर अश्विन, इंदौर, 2017
7/59, वाशिंगटन सुंदर, पुणे, 2024

एक पारी में सर्वाधिक क्लीन बोल्ड करने वाले भारतीय

 

कुल, गेंदबाज, विरुद्ध, स्थान, वर्ष

5, जसुभाई पटेल, आस्ट्रेलिया, कानपुर, 1959
5, बापू नाडकर्णी, आस्ट्रेलिया, ब्रेबार्न, 1960
5, अनिल कुंबले, द. अफ्रीका, जोबर्ग, 1992
5, रवींद्र जडेजा, आस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2023
5, वाशिंगटन सुंदर, न्यूजीलैंड, पुणे, 2024

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed