INDIA गठबंधन की बैठक टली, ममता, नीतीश, अखिलेश के इनकार के बाद खरगे का बड़ा फैसला
नई दिल्ली, BNM News: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बुधवार को होने वाली बैठक टल गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में 6 दिसंबर को यह बैठक बुलाई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अलग अलग वजहों के चलते बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई थी। कांग्रेस का कहना है कि सभी पार्टियों से बात करके एक दो हफ्ते में बैठक की नई डेट तय की जाएगी। दरअसल, विपक्षी दल के नेता लगातार सीट बंटवारे को लेकर ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 5 राज्यों में चुनाव का हवाला देकर इसे टाल दिया था। रविवार को चार राज्यों में आए नतीजों के बीच खरगे ने 6 दिसंबर को ‘INDIA’ की बैठक बुलाई थी। चार राज्यों में सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, इंडिया गठबंधन की ये बैठक ऐसे समय पर टाली गई है, जब कांग्रेस को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है। तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य रहा है, जहां कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही है। इसके अलावा हिंदी हार्टलैंड के राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि कहीं न कहीं इस बैठक के टलने के पीछे हाल ही में सामने आए चुनावी नतीजे हो सकते हैं।
किन-किन नेताओं ने बनाई बैठक से दूरी?
कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि तमिलनाडु अभी चक्रवाती तूफान मिचौंग का सामना कर रहा है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिल्ली आना था, मगर तबीयत ठीक होने की वजह से वह विपक्ष के इस बैठक से दूर रहने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल सीएम ममता के घर में शादी का कार्यक्रम है, जिसकी वजह वह भी बैठक में शामिल नहीं होने आ रही हैं। अखिलेश यादव भी बैठक में हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां रांची में व्यस्त रहूंगा। मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की है। हमारी तरफ से एक प्रतिनिधि बैठक में जा सकता है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करने वाले थे।