भारत की जीडीपी ग्रोथ ने लगाई छलांग, निशाने पर आ गए रघुराम राजन; सारे अनुमान हुए धराशायी

नई दिल्‍ली, BNM News: India’s GDP: भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर तेजी से बढ़ते हुए आंकड़े आने के बाद आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन निशाने पर आ गए। इकोनॉमी की दुनिया के जेम्‍स बॉन्‍ड कहे जाने वाले रघुराम राजन ने 2022 में राहुल गांधी से कहा था कि भारत अगले साल 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ भी दर्ज कर ले तो खुशकिस्‍मत होगा। आज तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) में भारत की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आते ही सोशल मीडिया पर उनकी यह भविष्‍यवाणी शेयर की जाने लगी। भारत ने चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में उम्मीद से ज्‍यादा 8.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों से इसका पता चलता है। तीसरी तिमाही में भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार चौंकाने वाली है। इसने ज्‍यादातर अर्थशास्त्रियों के अनुमानों को गलत साबित किया है। इस तरह की तेज ग्रोथ का अनुमान किसी ने नहीं लगाया था।

राहुल गांधी से क्‍या बोले थे रघुराम राजन?

 

2022 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रघुराम राजन ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की बात की थी। इसमें उन्‍होंने कहा था कि अगले साल ग्रोथ घटने के अनुमान हैं। अगर यह 5 फीसदी भी रहेगी तो यह खुशकिस्‍मती होगी।

तूफानी तेजी क्‍या करती है इशारा?

2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी ग्रोथ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाया है। इसने अर्थशास्त्रियों के तमाम अनुमानों को भी ध्‍वस्‍त किया है। तीसरी तिमाही में तेज आर्थिक विकास के बाद पूरे वित्त वर्ष के अनुमानों को भी बदला गया है। इन्‍हें 7 फीसदी के पहले के अनुमानों के मुकाबले बढ़ाकर 7.6 फीसदी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: India’s GDP: चुनाव से पहले इकोनॉमी के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, डबल हुई जीडीपी ग्रोथ

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed