India vs South Africa 1st T20: बारिश के कारण डरबन में भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच रद

डरबन, बीएनएम न्यूज। India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में वर्षा ने मजा किरकिरा कर दिया। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। डरबन में होने वाले इस मैच में कोई रन बनना या विकेट गिरना तो दूर, टॉस तक नहीं हो सका। आखिरकार ढाई घंटे के लंबे इंतजार के बाद मैच को रद घोषित कर दिया गया। दूसरा मैच 12 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में होगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहानसबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में होगा।

टी-20 विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम

डरबन में मौसम विभाग ने पहले ही वर्षा होने की संभावना जताई थी। इसको देखते हुए पिच व आसपास के क्षेत्र को कवर्स से ढक दिया गया था। भारतीय टीम के लिए अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि उसे विश्व कप से पहले अपनी खामियां को दूर करनी होगी। भारत को विश्व कप से पहले केवल छह टी-20 मैच खेलने हैं। सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में यह सीरिज होनी थी, लेकिन बारिश के कारण इस पहला मैच धुल गया।

16 साल बाद डरबन में होना था टी-20 का मैच

16 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम इस मैदान पर टी20 मैच खेलने आई थी। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इस मैदान पर 4 मैच खेले थे और चारों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से ही डरबन में मौजूद भारतीय मूल के फैंस को टीम इंडिया को फिर से टी20 मैच खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे थे, वो इंतजार खत्म होते-होते रह गया।

कई खिलाड़ियों को मिलता तैयारी का मौका

इस मैच के रद होने से टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का एक मौका फिसल गया। इस सीरीज से श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को दावेदारी मजबूत करने का मौका मिला था और ऐसे में एक-एक मैच अहम था। अब इन खिलाड़ियों को अगले दोनों मैचों में खेलकर दावा ठोकने की उम्मीद होगी।

 

You may have missed