धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ की बरामदी पर जेपी नड्डा ने फिर कांग्रेस को घेरा, कहा- जवाब तो देना पड़ेगा
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा कांग्रेस पर हमलावर रहने वाली भाजपा ने इस मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनौती भरे अंदाज में दो टूक कहा कि इसका जवाब धीरज साहू के साथ ही उनके नेता राहुल गांधी को भी देना होगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का दावा
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद सभी राजनीति दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे समय में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर आयकर विभाग के छापे में मिली करोड़ों रुपये की नकदी के मामले ने राजनीति को गरमाना शुरू कर दिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा के अध्यक्ष नड्डा ने रविवार को धीरज साहू से जुड़ी खबरों को चस्पा करते हुए अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस को दो टूक शब्दों में चेताया।
राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा
कांग्रेस सांसद साहू का उल्लेख किए बिना लिखा- ‘ बंधु जवाब तो देना पड़ेगा, तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी। ये नया भारत है, यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा।’ यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो इन दिनों अलग-अलग विषयों पर अपनी गारंटी दे रहे हैं, उससे भी नड्डा ने इस मामले को जोड़ दिया। लिखा-‘भागते-भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा। अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी हैं। जनता की लूटी हुई पाई-पाई लौटानी पड़ेगी।’