Anju: पाकिस्तान से लौटने के बाद भारतीय एजेंसियां कर रहीं अंजू से पूछताछ, हो सकता है बड़ा खुलासा

जयपुर, बीएनएम न्यूज।  राजस्थान के भिवाड़ी निवासी 35 वर्षीय अंजू चार महीने पहले पाकिस्तान गई थी। वह अटारी बार्डर से भारत लौट आई है। बाघा बार्डर से पाकिस्तान से भारत आई अंजू ने भारत पहुंचने पर कहा कि वह पाकिस्तान में काफी खुश थी। अंजू के वापस आने के बाद बीएसएफ कैंप में पंजाब की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पूछताछ की। अब अंजू के पति अरविंद की ओर से भिवाड़ी के फूलबाग पुलिस थाने में दर्ज करवाए गए मामले में पूछताछ हो सकती है। भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के अनुसार यहां आने पर अंजू से पूछताछ होगी।

पति ने किसी तरह के रिश्ते से किया इंकार

अंजू के पति ने उसके खिलाफ तलाक लिए बिना दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अंजू गुरुवार रात को पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। दिल्ली से वह सड़क मार्ग से सोनीपत के लिए रवाना हो गई। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि वह वहां किस के यहां ठहरी है। अंजू के पति ने उससे किसी भी तरह का रिश्ता होने से इन्कार करते हुए कहा कि अब मेरे घर में उसके लिए कोई जगह नहीं है।

अरविंद ने नसरुल्लाह से खुद और बच्चों को जान का खतरा बताया

उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई, 2023 को भिवाड़ी से अटारी बार्डर होते हुए अंजू पाकिस्तान गई थी। पाकिस्तान में उसने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और अपना नाम फातिमा रख लिया। अंजू निकाह के बाद खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के घर रह रही है। अंजू का पति अरविंद और उसके दो बच्चे अभी भिवाड़ी की टेरा एलिगेंस सोसाइटी में रहते हैं। शुक्रवार को आईबी की टीम ने अंजू के बच्चों से बात की। इससे पहले गुरुवार को इंटेलिजेंस एजेंसी के कुछ कर्मचारी सोसाइटी में आए थे और अरविंद से पूछताछ कर वापस चले गए। अरविंद ने नसरुल्लाह से खुद और बच्चों को जान का खतरा बताया था।

मित्र से मिलने की बात कहकर पाकिस्तान चली गई

अरविंद ने कहा कि हम मानसिक तनाव में है। अंजू झूठ बोलकर पाकिस्तान गई थी। अंजू ने उससे अपने मित्र से मिलने के लिए जयपुर जाने की बात कही थी । लेकिन वह पाकिस्तान पहुंच गई। अरविंद मूलत: उत्तरप्रदेश में बलिया जिले के खपुरा का रहने वाला है। वहीं अंजू का मायका मध्यप्रदेश के ग्वालियर में है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। अंजू का कहना है कि वह अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाएगी।

 

You may have missed