Indian Cricket Team Head coach: गौतम गंभीर बोले, भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान की बात

दुबई, एजेंसी : Indian Cricket Team Head Coach: पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने में खुशी होगी क्योंकि राष्ट्रीय टीम को कोचिंग करने से बड़ा कुछ नहीं है। गंभीर की मेंटरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आइपीएल का खिताब जीता था, जिसके बाद गौतम कोच की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे थे। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। हालांकि कोच के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई थी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है या नहीं।

भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा

गंभीर ने अबुधाबी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी गंभीर को कोच बनाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि अगर गंभीर आवेदन करते हैं तो वह अच्छे कोच साबित होंगे। गंभीर से जब भारतीय टीम को कोचिंग देने और अपने अनुभव से विश्व कप जीतने में मदद करने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, भारत को विश्व कप जीतने में 140 करोड़ भारतीय मदद करेंगे। अगर हर कोई हमारे लिए दुआ करना शुरू कर दें तथा हम उनका प्रतिनिधित्व करना और खेलना शुरू कर दें तो भारत विश्व कप जीत जायेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात निर्भिक होना है।’

यह भी पढ़ें: Indian Team Head Coach: क्या भारतीय टीम के अगले कोच बनेंगे गौतम गंभीर, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

खुशगवार ड्रेसिंग रूम ही सुरक्षित ड्रेसिंग रूम

2007 विश्व टी-20 और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे गंभीर की केकेआर को हाल में सफलता दिलाने के लिए प्रशंसा की गई। गंभीर ने कहा कि एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ही सुरक्षित ड्रेसिंग रूम होता है। एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ट्राफी जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में बदल जाता है। केकेआर में मैंने सिर्फ इसी मंत्र का पालन किया। भगवान की कृपा से यह वास्तव में कारगर रहा।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: T 20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर न्यूयार्क में होगी अभूतपूर्व सुरक्षा, आतंकी हमले का है खतरा

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया इन दो खिलाड़ियों का रहेगा टी-20 विश्व कप में दबदबा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed