जौनपुर के एसआई की सड़क हादसे में मौत, बाराबंकी में ट्रक से टकराई बाइक

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः सीतापुर में तैनात 54 साल के सब-इंस्पेक्टर विनोद सिंह की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह नैमिषारण्य मंदिर में स्पेशल ड्यूटी से बाइक पर लौट रहे थे। बाराबंकी के सफेदाबाद के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र करछुली गांव निवासी विनोद सिंह के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। उनका बेटा पीसीएस की तैयारी कर रहा है।

परिजनों ने मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों के मुताबिक विनोद सिंह एक नेक दिल इंसान थे। वे गांव के लोगों का बहुत सम्मान करते थे। गांव वाले भी उन्हें बहुत मानते थे। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ेः ‘नाथूराम गोडसे से बेहतर था औरंगजेब’, अबू आजमी के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने की तारीफ

यह भी पढ़ें- जौनपुर के एक गांव से तीन बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ पुलिस में सिपाही बनीं

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed