IPL 2024 Auction: नीलामी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर हुई धन की बारिश, विश्व विजेताओं को लेकर फ्रेंचाइजी में दिखी रुचि

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। IPL 2024 Auction: वनडे विश्व कप की विजेता टीम आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर मंगलवार को दुबई में आइपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में जमकर धनवर्षा हुई। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और विश्व कप फाइनल में भारत के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेने के लिए टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। स्टार्क और कमिंस के लिए फ्रेंचाइजी ने पूरे मन से हाथ खोले और इन्हें लेने के लिए कोलकाता और हैदराबाद ने पिछले रिकार्ड भी तोड़ डाले। विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड के लिए गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई, लेकिन आइपीएल 2016 चैंपियन सनराइजर्स ने अंतत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।

रचिन रवींद्र को चेन्नई ने सस्ते में अपने साथ जोड़ा

बल्लेबाजों के वर्ग में वनडे विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारी भरकम बोली लगाई। 2021 सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए पंजाब किंग्स ने अच्छी रकम चुकाई। वहीं, विश्व कप के दौरान सभी को प्रभावित करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को चेन्नई ने सस्ते में अपने साथ जोड़ा। आशा की जा रही थी कि रचिन के लिए टीमें भारी भरकम रकम खर्च करेंगी, लेकिन उन्हें लेने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच कोई विशेष रुचि देखने नहीं मिली। वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमैन पावेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वह नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे। तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई थी और अंतत: राजस्थान रायल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।

आशा है कि कमिंस की जगह भर सकूंगा : स्टार्क

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का कहना है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़कर अभिभूत हैं और आशा करते हैं कि इस टीम में पैट कमिंस की जगह भरेंगे। मालूम हो कि कमिंस पहले केकेआर का हिस्सा थे। स्टार्क ने कहा, ‘मेरी पत्नी एलिसा हीली फिलहाल भारत में मौजूद हैं। उन्होंने आइपीएल नीलामी देखी और बोली लगने के बाद मुझे फोन किया। वह काफी खुश है। कुछ ही टीमें होती हैं जो तेज गेंदबाज के लिए दिलचस्पी दिखाती हैं। केकेआर का हिस्सा बनकर अभिभूत हूं। यह वो टीम है जिसका पैट कमिंस हिस्सा थे और आशा करता हूं कि मैं टीम में उनकी जगह अच्छे से भर सकूंगा।’

 

You may have missed