ईरान की पीएम मोदी से अपील, गाजा पर इजरायल के हमलों को बंद कराए

नई दिल्ली, एजेंसी: India Iran News: ईरान के राष्‍ट्रपति इब्राहिम रायसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। इस फोन कॉल में दोनों नेताओं के बीच इजरायल और हमास के युद्ध के साथ ही पश्चिम एशिया में जारी हालातों पर भी विस्‍तार से चर्चा हुई है। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के मुश्किल हालातों और इजरायल-हमास संघर्ष पर विस्‍तार से चर्चा की है। इस बातचीत का जो रीडआउट ईरान की तरफ से जार किया गया है उसके मुताबिक राष्‍ट्रपति रायसी ने पीएम मोदी से कहा है कि गाजा पर हमलों को रोकने के लिए भारत को अपनी हर क्षमता का प्रयोग करना चाहिए। वहीं भारत में पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और आम नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की।
रायसी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में मोदी ने इजरायल-फिलिस्‍तीन मुद्दे पर भारत के पुराने और सुसंगत रुख को दोहराया। ईरान की तरफ से जारी रीडआउट में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्‍यौरा दिया गया है। इसमें कहा गया है कि रायसी ने पश्चिमी उपनिवेशवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष और दुनिया में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापकों में से एक के रूप में देश की स्थिति को याद किया। रीडआउट में कहा गया है, ‘आज, भारत से अपेक्षा की जाती है कि वह गाजा के उत्पीड़ित लोगों के खिलाफ जायोनी अपराधों को खत्‍म करने के लिए अपनी सभी क्षमताओं का उपयोग करेगा।’
ईरान के राष्‍ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा कि तेहरान तत्काल युद्धविराम, नाकाबंदी हटाने और गाजा के उत्पीड़ित लोगों को मदद से जुड़े किसी भी वैश्विक संयुक्त प्रयास का समर्थन करता है। रायसी ने पीएम मोदी से कहा, ‘फिलिस्तीनी लोगों की हत्या जारी रहने से दुनिया के सभी आजाद देशों में गुस्‍सा है। इस हत्या के अतिरिक्त-क्षेत्रीय परिणाम होंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि उत्पीड़ित और निर्दोष महिलाओं और बच्चों की हत्या, अस्पतालों, स्कूलों, मस्जिदों, चर्चों और आवासीय क्षेत्रों पर हमले किसी भी इंसान के दृष्टिकोण से ‘निंदनीय और अस्वीकार्य’ हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed