Kaithal News: कैथल में संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत, तीन लोगों के खिलाफ केस

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल के सदर थाना के तहत आने वाले एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। यह मामला ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवक व उसकी मां पर हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक, मृतका की बुआ की पुत्रवधु ने किशोरी के पिता और रिश्तेदारी में पड़ने वाले एक युवक व उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर पहले किशोरी को पीटा और बाद में जहरीला पदार्थ दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग से जोड़ा जा रहा है। महिला की शिकायत के अनुसार उसके पति के मामा की 16 वर्षीय लड़की 25 जुलाई को शाम के समय अचानक कहीं चली गई थी। उन्होंने उसे आसपास में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली।

घर से जाने से नाराज हुए परिजन

इसके बाद गांव और रिश्तेदारों में भी फोन कर किशोरी के बारे में पता किया लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची थी। बाद में देर रात को लड़की स्वयं घर आ गई। शाम को लापता हुई किशोरी को देर रात घर पर देखकर उसका पिता गुस्से में आ गया था। इस संबंध में उसने रिश्तेदारी में पड़ने वाले लड़के और उसकी मां से बातचीत की। सूचना पाकर वे दोनों लड़की के घर पर पहुंचे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि किशोरी के परिजनों का शक हुआ कि वह बाहर कुछ गलत करके आई है। ऐसे में तीनों ने मिलकर पहले उसे पीटा। जब मारपीट के बाद भी लड़की ने कुछ नहीं बताया कि तो उसे जहरीला पदार्थ दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

आनन-फानन मे किया अंतिम संस्कार
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, किसी को किशोरी के बारे में कुछ पता न चले इसलिए पड़ोसियों का बिना बताए आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या की है। सदर थाना एसएचओ रोहताश ने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता के बयान अनुसार हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन