Israel Hamas War: गाजा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र के खान यूनिस के मध्य पहुंचे टैंक, चल रही भीषण लड़ाई

यरुशलम, एजेंसी। (Isreal Hamas War) इजरायली सेना अब गाजा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र के सबसे बड़े शहर खान यूनिस (Khan Yunis)पर भी कब्जे के नजदीक है। रविवार को इजरायली सेना के टैंक खान यूनिस के मध्य तक पहुंच गए और वहां चल रही सैन्य कार्रवाई में शामिल हो गए। अतिवादी संगठन हमास के प्रभाव वाले इस शहर में रात-दिन लड़ाई चल रही है। पूरे गाजा में कई स्थानों पर इजरायली सैन्य टुकड़ियों पर स्कूलों और मस्जिदों से हमले हो रहे हैं। इससे इजरायली सेना का यह दावा मजबूत हो रहा है कि हमास ने स्कूलों और मस्जिदों में अपना अड्डा बना रखा है और उनके नीचे उसने सुरंगों का संजाल तैयार किया है।

स्कूलों-मस्जिदों से हो रहे इजरायली सेना पर हमले

पता चला है कि आबादी वाले इलाकों में हमास के लड़ाके ठिकाने बदल-बदल कर इजरायली सैनिकों पर हमले कर रहे हैं। इससे उन्हें घेरने और उनका मुकाबला करने में इजरायली सेना को कठिनाई आ रही है। लेकिन जिन इलाकों में लड़ाकों के स्थायी ठिकाने पता चल रहे हैं इजरायली सेना उन्हें टैंकों और हवाई हमलों से निशाना बना रही है। खान यूनिस शहर में चल रही भीषण लड़ाई के कारण शहर के ऊपर आकाश में घना धुंआ छा गया है। इसी प्रकार से उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर क्षेत्र में भीषण लड़ाई चल रही है। एक लाख से ज्यादा आबादी वाले इस क्षेत्र पर भी हमास का काफी प्रभाव है।

गाजा में अभी तक मारे गए करीब 18 हजार लोग

जमीनी लड़ाई में मिल रही कड़ी टक्कर के चलते ही इजरायली सेना के गाजा में अभी तक 97 सैनिक मारे जा चुके हैं। जबकि इजरायली सेना के हमलों में गाजा में अभी तक करीब 18 हजार लोग मारे जा चुके हैं। मलबे में दबे शवों की संख्या इसके अतिरिक्त है। गाजा सिटी से भागकर खान यूनिस आए चार बच्चों के पिता ने अपनी पहचान को गोपनीय रखते हुए बताया कि शनिवार-रविवार रात कोई भी एक घंटा नहीं गुजरा जब उन्होंने गोलियों और गोलाबारी की आवाज न सुनी हो। इस कारण शहर में भय और बेचैनी का आलम है। लड़ाकों ने ऊंची इमारतों पर मोर्चा बना रखा है और वे दूर से ही इजरायली सैनिकों को निशाना बना रहे हैं।

खान यूनिस में बंधकों के होने का अनुमान

खान यूनिस में ज्यादातर इजरायली बंधकों के होने का अनुमान है। इसी के चलते इजरायली सेना के स्पेशल फोर्स की बटालियन के कमांडो शहर में बंधकों की तलाश के लिए छापेमारी कर रहे हैं। एक स्थान पर छापेमारी के दौरान हमास लड़ाकों की घेराबंदी में फंसकर पांच इजरायली सैनिक मारे गए हैं। हमास के कब्जे में इस समय 138 इजरायलियों के होने का अनुमान है। हफ्ते भर के युद्धविराम के दौरान कुल 105 बंधकों को हमास ने दो समझौतों के तहत रिहा किया। इनमें 81 इजरायल, 23 थाईलैंड और एक फिलीपींस का नागरिक था।

 

 

You may have missed