इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मुसलमानों को दी चेतावनी, कहा-यूरोप में इस्लाम की कोई जगह नहीं
रोम, एजेंसी: इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni)ने कहा है कि इस्लामिक संस्कृति और यूरोप का कल्चर आपस में मेल नहीं खाता है। ऐसे में इस्लाम की यूरोप(Europe) में इसके लिए कोई जगह नहीं है। मेलोनी ने कहा कि इटली में इस्लाम (Islam) के सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब की ओर से फंडिंग की जा रही है, जहां शरिया कानून लागू है। यूरोप में जो इस्लामीकरण की प्रक्रिया (Islamic Culture)चलाने की कोशिश की जा रही है, वह हमारी सभ्यता के मूल्यों से बहुत दूर है। ऐसे में मुसलमान यूरोप से दूर रहें। इटली पीएम (Prime Minister Of Italy)ने इस्लामी सभ्यता के यूरोप से दूर रहने को ही बेहतर बताते हुए कहा कि हमारी सभ्यता के मूल्यों और इस्लामी मूल्यों के बीच सामंजस्य ही नहीं है, ये दोनों परस्पर विरोधी हैं।
सुनक के बाद अब जॉर्जिया ने इस्लाम और मुसलमानों को लेकर दिया बयान
जॉर्जिया मेलोनी की ये टिप्पणी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने यूरोप के कल्चर को अवैध प्रवासियों से खतरा होने की बात कही है। दरअसल प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने हालिया इटली दौरे पर कहा है कि अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या से यूरोप का समाज अस्थिर हो जाएगा। ऐसे में हमें अपने कानूनों को अपडेट करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत की जरूरत है। जिससे अवैध प्रवासियों की समस्या और यूरोप को प्रभावित होने से बचाया जा सके। सुनक के बाद अब जॉर्जिया ने इस्लाम और मुसलमानों के यूरोप आने को लेकर ये बयान दिया है।
बयानों से चर्चा में बनी रहती हैं जॉर्जिया
जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम हैं। वह इटली की दक्षिणपंथी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली की नेता हैं। इटली की पहली पीएम बनने के अलावा उनके नाम पर 31 साल की उम्र में इटली की सबसे युवा मंत्री बनने का भी रिकॉर्ड है। अपने बयानों और दक्षिणपंथी रुझान के लिए जॉर्जिया अक्सर चर्चा में आती रही हैं। जॉर्जियाने खुद को मुसोलिनी का वारिस बताया था, जिस पर काफी आलोचना भी उनको सहनी पड़ी थी। जॉर्जिया एक बयान में मुसलमानों को इटली के लिए खतरा भी बता चुकी हैं।