Jaunpur News: जौनपुर के इंजीनियर ने बेंगलुरु में पत्नी और दो बच्चों संग की खुदकुशी, जानें पूरा मामला
जौनपुर, बीएनएम न्यूजःकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर काम करने वाले जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर निवासी युवक ने पत्नी और दो बच्चों के साथ सोमवार को खुदकुशी कर ली। इंजीनियर और उसकी पत्नी का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला तो वहीं पास में स्थित बेड पर दोनों बच्चों का शव पड़ा था।
आशंका जतायी जा रही है कि दंपति ने पहले बच्चों को जहर देकर मारा होगा, उसके बाद खुद फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही जौनपुर से परिवार के लोग बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। कमालपुर मोहल्ला निवासी शिव प्रसाद ऊमर वैश्य के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र 39 वर्षीय अनूप कुमार गुप्ता बेंगलुरु में रहकर एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट (इंजीनियर)के तौर पर काम करता था।
बेंगलुरु सेंट्रल इलाके में पत्नी 35 वर्षीय राखी उर्फ रिया गुप्ता, 6 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया ओर तीन वर्षीय पुत्र प्रियांश के साथ रहता था। परिवार के लोगों के अनुसार, जो वहां की पुलिस से सूचना मिली उसके मुताबिक सोमवार को चारों के शव घर के अंदर मिले। बच्चों के शव बेड पर थे जबकि अनूप और रिया फंदे से लटकते मिले।
किराए पर रहता था परिवार
पुलिस ने बताया की मृतक परिवार सदाशिवनगर में किराये के मकान में रहता था यहां सोमवार सुबह चार लोगों के शव मिला। सोमवार की सुबह परिवार का नौकर काम पर आया। परिवार से संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर नौकर ने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने फिर पुलिस को सूचित किया। परिसर में प्रवेश करने पर पुलिस को दंपत्ति और उनके बच्चों के शव मिले।
बच्चों को जहर दे कर मारा
शुरुआती जांच में पता चला है कि अनूप और राखी ने अपने बच्चों को जहर देकर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी सामने आई है की दंपत्ति के बड़े बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति के कारण दंपति भावनात्मक रूप से दिक्कत में था। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग
अनूप और उसकी पत्नी ने इतना भयानक कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है। उधर, अनूप के परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। पिता शिव प्रसाद ऊमर वैश्य, माता मंजू देवी व बड़े भाई अमित कुमार ने कहा कि अनूप परिवार के साथ इस तरह का कदम नहीं उठा सकता। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल डीसीपी शेखर एच टेक्कनावर ने बताया कि मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन