Jaunpur News: जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में मुंगरा बादशाहपुर इटहरा बाईपास निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन

मुंगरा बादशाहपुर, बीएनएम न्यूजः  मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आज क्षेत्रवासियों ने जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत स्वीकृत 12 करोड़ रुपये के बावजूद स्टेशन निर्माण कार्य न होने और इटहरा-कोदहु बाईपास का निर्माण शुरू न होने के विरोध में किया गया।

रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी करीब डेढ़ घंटे तक 25 की संख्या में रेलवे स्टेशन पर खड़े रहे। आंदोलनकारियों का कहना है कि अमृत भारत योजना के तहत सिर्फ चार पिलर खड़े करके रेलवे विभाग ने काम रोक दिया है। प्लेटफार्म नंबर दो पर बिजली और पानी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। एसएससी रेलवे प्रतापगढ़ का कहना है कि स्टेशन के पूरा बनने पर ही ये सुविधाएं दी जाएंगी।

इटहरा-कोदहु बाईपास की समस्या

इटहरा-कोदहु बाईपास का निर्माण न होने से जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह समस्या खासतौर पर कुंभ मेले के यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। बाईपास निर्माण के लिए सरकार की योजना कुंभ तक इसे पूरा करने की थी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

प्रदर्शनकारियों की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि इटहरा-कोदहु बाईपास का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो मार्च में तीन स्टेशनों पर बड़े रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई है। यह प्रदर्शन क्षेत्र की अवसंरचना संबंधी समस्याओं को उजागर करता है और सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर सवाल उठाता है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में गलन के साथ बढ़ी ठिठुरन, नहीं मिली सर्दी से राहत, ट्रेन लेट, लोगों को अलाव का सहारा

यह भी पढ़ेंः Delhi Election 2025 Date: दिल्ली चुनाव की तारीखों का आज एलान, चुनाव आयोग दो बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed