Jaunpur News : सराफा व्यवसाई ने की खुदखुशी, घटना से पहले वीडियो बनाया संदेश मां और बड़े भाई पर लगाए आरोप

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही मोहल्ला में मंगलवार की सुबह सराफा व्यापारी का फंदे से लटकता शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। बुधवार को युवक का आत्महत्या से पहले का दो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने मां व बड़े भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मनोज कुमार सोनी(32) ने वायरल वीडियो में मां व बड़े भाई पर घर के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की बात बताई है। साथ ही मां द्वारा पत्नी को तकलीफ पहुंचाने का आरोप भी लगाया। मनोज ने वीडियो में अपने बच्चों व पत्नी को मां की तरह न बनने की नसीहत दे रहा है।

बच्चों को मां की सेवा करने का संदेश भी दिया

अपने बच्चों को मां की सेवा करने का संदेश भी दिया। उसने कहा कि मां सारी संपत्ति आप ही रख लो। अपनी दोनों बहनों को बच्चों को संभालने की बात कही। पारिवारिक तकलीफ को व्यक्त करने के बाद मनोज ने अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लिया।

वायरल वीडियो में घरेलू कलह का जिक्र

वायरल दो वीडियो में एक 4 मिनट व दूसरा 7 मिनट का है, जिसमें उसने घरेलू कलह का जिक्र किया है। मरने से पहले मनोज के इस वीडियो ने सबके मन को झकझोर दिया। मंगलवार को देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मनोज का अंतिम संस्कार जफराबाद घाट पर किया गया।

साइड को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं

मनोज के सुसाइड को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वीडियो देखने के बाद सारे कयासों पर पूर्ण विराम लग गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि उनके परिवार से या फिर उनकी पत्नी की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई। तहरीर मिलती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- जौनपुर में अश्लील फोटो दिखाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed