Jaunpur News: जौनपुर में व्यक्ति की गला काटकर हत्या, नए मकान पर सोते समय घटना को दिया अंजाम

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाह (सलेमपुर) में मंगलवार की रात घर से दूर बने मकान पर अकेले सोते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी।
बुधवार सुबह जब छोटा भाई शौच के लिए नए मकान की तरफ आया तो उसने खून से लथपथ अपने भाई को मृत पाया। शोर मचाने पर घर के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
नए मकान पर सो रहे थे ओमप्रकाश
पूरा गंभीरशाह (सलेमपुर) गांव निवासी ओमप्रकाश (50) मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राजपति रोज की भांति मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पुराने घर से खाना खाकर नए मकान पर सोने आए थे। सुबह छोटा भाई सूर्यप्रकाश जब खेत में आया तो देखा कि ओमप्रकाश का गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी और पूरा शरीर खून से लथपथ था।
चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद पत्नी रीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजन शव ले जाने से कर रहे इनकार
घटना के बाद परिजन व गांव के लोग शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार, बदलापुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा व महराजगंज एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने में लगी
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरा गंभीर शाह गांव में ओमप्रकाश मिश्रा रात 9:30 बजे अपने नए मकान में सोने आए थे। रात में किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, पीछे से आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन