Breaking News: जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर तलवार से काटा, मां सिर सीने से लगाकर रोती रही, मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर तलवार काटकर अलग कर दिया। बुधवार सुबह अनुराग यादव (16) घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी पड़ोसी युवक तलवार लेकर आया और सिर धड़ से अलग कर दिया।

चीख सुनकर मां मौके पर पहुंची और बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। परिवार के लोग भी घर छोड़कर भाग गए हैं। मामला जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गौराबादशाहपुर थाना के कबीरूद्दीनपुर गांव का है।

गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। फिलहाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। अनुराग यादव राज कॉलेज इंटर में 12वीं में पढ़ता था। उसने हाल में ही नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात जमीन विवाद में हुई।

जमीन विवाद में हुई हत्या

जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना इलाके के कबीरूद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय किशोर की हत्या जमीन विवाद में की गई है। आरोप है कि अनुराग उर्फ छोटू की हत्या तलवार से की गई। सूचना मिलने पर एसपी अजयपाल शर्मा, केराकत सीओ और गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्रवाई तेज कर दी है।

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर किशोर युवक अनुराग यादव की आज 30 अक्टूबर को सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू होने के साथ खूनी जंग का स्वरूप ले ली और हत्यारे ने तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया।

गांव में लगा पुलिस का पहरा

अनुराग का सिर धड़ से अलग गिरते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित की है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया- पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है। इसको लेकर युवक की गला काटकर हत्या की गई है। वहीं, DM दिनेश चंद्र ने बताया- आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी। ADM वित्त को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो 3 दिन में रिपोर्ट सौपेंगे।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed