जौनपुर में मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर गिरफ्तार: आरोपी के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी फरार

जौनपुर, बीएनएम न्यूज। Jaunpur News: जौनपुर के शाहगंज, सरपतहां और खुटहन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने एक शातिर अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा।

गैंगस्टर एक्ट के तहत वांटेड था आसिफ

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आसिफ है, जो आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांटेड था। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के अनुसार, खुटहन पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्होंने दो संदिग्ध बाइक पर आते देखा।

पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी

 

खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने तुरंत बाइक सवारों का पीछा शुरू किया। बदमाश निजमापुर की ओर भागने लगे और खड़ंजे के बाईं तरफ उतरकर दौड़ने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

देशी तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आसिफ पुत्र शौकत बताया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस, एक बाइक और नकदी बरामद की। आसिफ के खिलाफ जौनपुर और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में कुल 13 मामले पहले से दर्ज हैं।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed