Jaunpur News: मड़ियाहूं में हादसा, डीसीएम और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

मड़ियाहूं, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के मड़ियाहूं इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना मड़ियाहूं-कठिरांव मार्ग पर राजापुर नंबर 3 गांव के पास हुई, जहां डीसीएम और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती गांव निवासी देवमणि यादव (55) अपने रिश्तेदार शनि यादव (25) के साथ हरिहरपुर से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे राजापुर नंबर 3 गांव के पास पहुंचे, सामने से तेज गति में आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।

आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़ियाहूं पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने देवमणि यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि शनि यादव की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: रामपुर में मड़हे में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed