Jaunpur News: युवती से छेड़खानी को लेकर परियत बाजार में दो समुदायों में मारपीट, अनुसूचित जाति के युवकों पर जानलेवा हमला, गांव में पुलिस तैनात

बरसठी, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के बरसठी थानान्तर्गत परियत बाजार में अनुसूचित जाति की लड़की से छेड़खानी के विरोध में दो समुदायों के जमकर मारपीट हुई।  अनुसूचित जाति व मुस्लिम वर्ग के लोगों की बीच हुई मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होते देख दो युवकों के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सोमवार की शाम करीब 7 बजे परियत बाजार के निकट एक किशोरी बाजार जा रही थी। आरोप है कि सड़क के किनारे बैठ मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़के लड़की देखकर छींटाकशी कर रहे थे।  गांव के अनुसूचित जाति के एक युवक ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ मुस्लिम वर्ग के लड़कों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उससे गाली गलौज कर मारपीट पर आमदा हो गए।

इसे देख बस्ती के लोग जो खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, वह मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मुस्लिम लड़कों का घर पास में होने के कारण वह लाठी डंडे व घारदार हथियार लेकर अनुसूचित के युवकों को मारने लगे। हमले में अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार व बंटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

अखिलेश और मुकेश की स्थिति गंभीर

अखिलेश और मुकेश की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बंटी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में चल रहा है। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण बरसठी के साथ ही मड़ियाहूं सर्किल के अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी को लेकर दो वर्गों के बीच मारपीट हुई है। मौके पर शांति के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ितों की ओर से मुस्लिम पक्ष के गुड्डू पुत्र मुन्नवर, सोहराब पुत्र अनवर, इजराइल पुत्र सोहराब के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पीड़ित ने बताया है की मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने कुल्हाड़ी से हमला किया है।  मामला हिंदू मुस्लिम से जुड़े होने के कारण पुलिस मामले को गंभीरता से देखते हुए मड़ियाहूं सर्किल के अन्य थानों की फोर्स बुला ली और परियत में पुलिस बल तैनात है। इस घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया है की आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है और सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में व्यवसायी से फोन कर मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, बदमाशों ने दी 2 दिनों की मोहलत

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: जौनपुर में घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत, सीसीटीवी में घटना कैद

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed