Jaunpur News : जौनपुर सीट को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?
जौनपुर, बीएनएम न्यूज। Jaunpur News: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट पर बीजेपी को राहत मिलती नजर आ रही है। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले जौनपुर में धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों से साथ बैठक की। करीब घंटे भर चली बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया।
बैठक में समर्थकों से पूछा
बैठक में उन्होंने अपने समर्थकों से पूछा कि सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा और भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह में किसका नाम आपने सुना है? फिर खुद ही कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा को कोई नहीं जानता। कृपा शंकर को फिर भी लोग जानते हैं। इसके बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया।
बसपा-धनंजय आमने सामने
दरअसल, पिछले दिनों धनंजय सिंह और बहुजन समाज पार्टी आमने-सामने आ गए थे। बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। मगर आखिरी समय में उनका टिकट कट गया था। बसपा का कहना था कि श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था तो दूसरी तरफ धनंजय सिंह का कहना था कि बसपा ने ही टिकट काटा था।
बीजेपी में रह चुकी हैं पत्नी श्रीकला रेड्डी
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को 5 साल पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। बाहुबली धनंजय सिंह जेल में रहते हुए 2021 में पत्नी श्रीकला को जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया था। इसी दौरान उनकी बीजेपी से दूरियां बढ़ गईं।
धनंजय सिंह ने लिखा- होइहि सोइ जो राम रचि राखा
भाजपा को समर्थन का संकेत उन्होंने 11 मई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक पोस्ट में अपनी तस्वीर साझा करके कर दिया था। उस पोस्ट में वह हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। चेहरे पर एक मुस्कान के साथ तस्वीर पर लिखा है ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा।’ धनंजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं। आप तनिक भी निराश ना होइएगा , जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा। हम आज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे। कहते हैं ना-। होइहि सोइ जो राम रचि राखा। पिछले दिनों उन्होंने बसपा के तरफ से उनकी पत्नी को टिकट वापस लेने के बाद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था।
Tag- Dhananjay Singh, Jaunpur Loksabha Seat, UP BJP, Kripa Shankar Singh, UP News, Lok Sabha Election 2024, Dhananjay Singh Update News, Jaunpur News
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन