Jaunpur News: जौनपुर में तीन बच्चों के पिता को अफेयर महंगा पड़ा, प्रेमिका ने दर्ज कराया केस

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों के पिता को अफेयर करना भारी पड़ गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के नईगंज का है। आजमगढ़ की प्रेमिका ने घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लेकिन परिजनों ने उसे पीट कर भगा दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। जहां प्रेमिका की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली के नईगंज नई बाजार निवासी गौरव कुमार की पहली शादी आठ साल पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। पहली पत्नी से दो बेटी व एक बेटा है। पहली बेटी सात वर्ष की व दो इससे छोटे भाई-बहन हैं। इसी बीच दो वर्ष पूर्व आजमगढ़ की एक विवाहिता महिला से प्रेम हो गया।

आरोपी ने महिला का कराया गर्भपात

महिला ने अपने पति को छोड़कर विनोद का दामन पकड़ लिया। शादी के नाम पर विनोद टाल-मटोल करता रहा। इस बीच प्रेम करने वाली महिला गर्भवती हो गई। वह उसे गर्भपात के लिए मजबूर कर दिया।

पत्नी ने प्रेमिका को मारपीट कर भगा दिया

प्रेमिका अपने पहले पति को छोड़ चुकी थी वह विनोद के घर पहुंच गई। शादी की जिद करने लगी तो अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। विनोद की पहली पत्नी व परिवार के लोगों ने प्रेमिका को पीट कर भगा दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई दोनों पक्षों को पड़कर कोतवाली ले गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्र ने बताया कि महिला की ओर से दी गई तहरीर पर विनोद के खिलाफ बलात्कार समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- नौकरी के बहाने होटल में बुलाकर दोस्त की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः  पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो कैदी ने फांद गया नैनी जेल की 20 फीट ऊंची दीवार, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed