Jaunpur News: मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने ग्राम काजीपुर से चोरी का सामान बरामद कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह ग्राम काजीपुर से चोरी के समान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 3 जुलाई को मदर जुबैदा पब्लिक स्कूल ददरा के प्रबंधक मंसूर आलम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके विद्यालय के कंप्यूटर लैब से 14 कंप्यूटर, आफिस का लैपटॉप, सीसीटीवी का डीबीआर, इनवर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर, एक गाड़ी विंगर की बैटरी, दो प्रिंटर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
कैसे चोरी का सामान हुआ बरामद?
सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के सामान के साथ क्षेत्र के काजीपुर में मौजूद हैं। पुलिस मुखबिर की बात पर विश्वास करके वहां पहुंची तो एक कमरे में रखा चोरी का सामान देखकर दंग रह गई। वहां मौजूद प्रिंस जायसवाल पुत्र निलेश जायसवाल निवासी काजीपुर थाना मडियाहू, संदीप सरोज पुत्र मजनू सरोज निवासी काजीपुर थाना मडियाहू और परवेज अंसारी पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला काजीकोट थाना मडियाहू को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी का 8 अदद कंप्यूटर, 9 अदद सीपीयू, 3 अदद स्टेबलाइजर, एक अदद बैटरी, दो अदद प्रिंटर, एक अदद यूपीएस, एक अदद पावर सप्लाई, 2 अदद सोलर पैनल व 7 अदद देसी बम व1100 नगद बरामद हुए।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद सभी का चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, महिला उप निरीक्षक मिथिलेश कुमारी, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।