Jaunpur News: पत्रकार आशुतोष की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 जौनपुर, बीएनएम न्यूज। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का मुख्य आरोपी जमीरूद्दीन मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से बुधवार की रात फरार हो गया। पुलिस कस्टडी में ट्रांजिट रिमांड पर उसे मुंबई से जौनपुर लाया जा रहा था। इस लापरवाही पर एसपी ने शाहगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक मंसा राम गुप्ता और कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है।

पुलिस आरोपी को लेकर गोदान एक्सप्रेस से बुधवार को जौनपुर के लिए चली। खंडवा रेलवे स्टेशन से जमीरूद्दीन भाग निकला। इस पर परेशान पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाश के लिए स्टेशन के आसपास व अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल सकी।

सफलता न मिलने पर इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि जमीरूद्दीन के फरार होने की सूचना मिली है। मुंबई पुलिस व आसपास की पुलिस टीम से संपर्क कर उसकी तलाश की जा रही है। सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की 13 मई की सुबह हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे पत्रकार

पत्रकारों की एक बैठक शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष एखलाख खान की अध्यक्षता में हुई। इसमें मौत पर दुख प्रकट करते हुए मामले के राजफाश के साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 जून तक मांगे पूरी नहीं हुई तो पत्रकार का एक दल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की मांग करेगा।

हत्या पर पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, आक्रोश

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के बाद सरपतहा के रुधौली बाजार में शोकसभा आयोजित कर प्रशासन के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। सभा की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार दुबे व संचालन राजेश चौबे ने किया। संतोष दीक्षित के नेतृत्व में आयोजित उक्त सभा में पत्रकारों ने अशुतोष की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। पीड़ित को पूर्व से मील रही जान से मारने की धमकी के बावजूद लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया।
CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के बयान से मुश्किल में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव, एफआइआर में विभव कुमार का नाम

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed