Jaunpur News: जौनपुर में जीवित महिला को मृत बताकर हड़प ली संपत्ति, जेठ और देवर पर कार्रवाई की मांग

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में एक महिला को मृत बताकर उसके जेठ और देवर ने संपत्ति हड़प ली। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर संपत्ति वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद ग्राम की है। पीड़िता बिट्टन देवी ने बताया कि 1980 में उनके पति मुन्नीलाल की मौत हो गई थी और 1990 में उनकी संपत्ति पर उनका नाम चढ़ा था। लेकिन 1992 में उनके जेठ हरीलाल और देवर मनोहर लाल ने राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर साजिश की। बिट्टन देवी को मृत घोषित करके उनके नाम वरासत दर्ज कर ली गई, जिसके बाद से उन्हें अपनी ही संपत्ति से बेदखल कर दिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि जुलाई 2024 में जब वह अपनी जमीन जोतने गईं, तो उन्हें मना कर घर से भी भगा दिया गया। इस अत्याचार को सहन न कर पाने के बाद वह जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के पास गईं। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया है और कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने दिया आश्वासन

बिट्टन देवी ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु के बाद लोग मुझे भगा देते थे। मैं अपने मायके चली गई थी, लेकिन सारी संपत्ति हमारे नाम वरासत हो गई थी। फिर भी मेरा नाम काटकर मुझे मृत घोषित कर दिया गया। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को सजा मिलेगी।

यह भी पढ़ें-जौनपुर के जिला कारागार में प्रशासन का छापा, मची खलबली, बैरक की चेकिंग की गई

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में मिलावटखोरों पर चला प्रशासन का डंडा, एक करोड़ 12 लाख का जुर्माना

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed