Jaunpur News: 25 लाख के जेवर लेकर भागा नौकर गिरफ्तार, ग्राहक को दिखाने गया नौकर बैग लेकर हो गया था फरार
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी के 25 लाख के जेवरात लेकर भागे नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से भंडारी स्टेशन के पास माल गोदाम से आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से जेवरात बरामद हो गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
ग्राहक को दिखाने के बहाने जेवरात लेकर फरार
आदर्श कुमार सर्राफा कारोबारी हैं। उन्होंने अपने नौकर अर्जुन यादव को ग्राहकों को सोने के जेवरात दिखाने के लिए भेजा था। अर्जुन यादव ने लगभग 25 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गया। दुकान पर काफी देर तक अर्जुन का इंतजार करने के बाद, जब वह नहीं लौटा और उसका फोन स्विच ऑफ हो गया, तो आदर्श कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपियों को
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की। कई स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, पुलिस ने सर्विलांस सेल के सहयोग से अभियुक्त अर्जुन यादव और उसके साथी अनिल कुमार यादव का पता लगाया।
भंडारी रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अपराध मोहम्मद आलम अंसारी, और अन्य पुलिस अधिकारियों ने रात लगभग 12:30 बजे भंडारी स्टेशन के माल गोदाम रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, वीरेंद्र कुमार सेठ को भी गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी अर्जुन यादव के साथ 2 अन्य गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस टीम ने पूरी तरह से जेवरात बरामद कर लिए हैं, जिनकी कीमत 25 लाख रुपए है। पुलिस टीम की इस सफलता को सराहा गया है और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों, अर्जुन यादव और अनिल यादव, के साथ-साथ वीरेंद्र कुमार सेठ को न्यायालय में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, पीछे से आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन