Jaunpur Weather: जौनपुर में हो रही तेज बारिश से किसानों को राहत, 1 से 8 तक के स्कूल बंद

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले में गुरुवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार देर सुबह तक जारी रही। इस बारिश से विगत 10 दिनों से भीषण गर्मी और उमस झेल रही जनता को गर्मी से निजात मिलती दिख रही है।

वहीं बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त होता दिख रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां बिजली कटौती के कारण आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मोहल्लों दुकानों और घरों में पानी भरने का डर भी सता रहा है।

ऐसे में इस बारिश से जिले की जनता एक बार फिर से डरी हुई है। इससे पूर्व 17 सितंबर, पांच सितंबर और 27 अगस्त को जोरदार बारिश हुई थी। 27 अगस्त की बारिश से जिले की कई दुकानों और घरों के साथ सड़कों पर पानी भर गया था। जिसके कारण आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

सुबह से ही आसमान में छाए है बादल

गुरुवार की शाम से ही आसमान में काले बादल छाए थे। अचानक शुरू हुई इस बरसात से आम जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बारिश से भीगते हुए अपने गंतव्य स्थलों की तरफ जाते हुए दिखे। दिन भर बादलों की आवाजाही होती रही। शाम होते ही अचानक मौसम बदलने लगा। कभी तेज तो कभी धीरे की बारिश शुरू हो गई।

बरसात से किसानों को राहत

जिले में इस वर्ष पहली बार हुई जमकर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। बरसात से फसलों को संजीवनी मिल गई हैं। गुरुवार की सुबह से एक बार फिर मौसम ने करवट बदला और जमकर बरसात हुई। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं बरसात से फसलों को संजीवनी मिल गयी। बरसात नहीं होने से किसानों को फसल में लगी पूंजी डूबने की आशंका सताने लगी थी। लेकिन बरसात होने से उनके चेहरे खिल गये।

अत्यधिक बारिश के कारण स्कूल बंद

बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, और अन्य बोर्डों द्वारा संचालित विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया जाता है। बीएसए ने आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: सपा सांसद प्रिया सरोज के विधायक पिता तूफानी सरोज पर पार्टी के ही नेता ने दर्ज कराई FIR, जानिए मामला

यह भी पढ़ें- नकली नोट, बम व असलहा के साथ दो सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार, यूपी-बिहार की सीमा पर फैलाया था जाल

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed