Kushinagar News: नकली नोट, बम व असलहा के साथ दो सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार, यूपी-बिहार की सीमा पर फैलाया था जाल

कुशीनगर, बीएनएम न्यूजः कुशीनगर पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है।  नकली नोटों की तस्करी में लिप्त दो सपा नेताओं समेत 10 तस्करों को उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए तस्करों के पास साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक के नकली मुद्रा, तीन हजार के नेपाली नोट, अवैध असलहे, कारतूस, सिम, आधार, एटीएम कार्ड, आठ लैपटाप व सुतली बम बरामद हुए हैं।

तस्करों में शामिल मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव तथा नौशाद खान सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव है। गिरफ्तार औरंगजेब भी राजनीति में सक्रिय था। सपा जिलाध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा फंसाया गया है। यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि नकली नोटों के तस्करों की धरपकड़ के लिए सीमावर्ती थानों और साइबर सेल को जिम्मेदारी दी गई थी। शनिवार की देर रात छापेमारी कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर रविवार की रात सात और तस्करों को दबोचा गया।

बिहार के सिवान का रहने वाला जितेंद्र यादव, गोपालगंज कुचायकोट का मनीष कुमार सिंह उर्फ छोटू, कमरुद्दीन व एक अज्ञात तस्कर फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

नेपाल के रास्ते जाली नोटों की तस्करी

पुलिस के अनुसार रफीक नेपाल के रास्ते जाली नोटों की तस्करी करा रहा था। औरगंजेब वर्ष 2005 में फर्जी प्रमाण-पत्र पर पंचायत मित्र बन गया था, जिसे बाद में जांच के बाद निकाल दिया गया। 2016 में वह जिला पंचायत सदस्य और 2021 में ग्राम प्रधान पद का चुनाव भी लड़ा, मगर हार गया। रफीक और परवेज खुद को वकील बताते थे। नौशाद की चश्मे की दुकान है।

रफीक पर 11, औरंगजेब पर आठ, परवेज इलाही पर आठ, नौशाद पर चार, शेख जमालुद्दीन पर चार, नियाजुद्दीन पर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए सभी आरोपित जिले के तरयासुजान, सेवरही व तमकुहीराज क्षेत्र के रहने वाले हैं। उत्साहवर्धन के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है।

भारी मात्रा में पैसा और असलहा बरामद

एसपी के मुताबिक ये बदमाश यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट का कारोबार करते थे। इस गिरोह के तार नेपाल से जुड़े हुए हैं। मामला पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े होने के नाते में कुशीनगर पुलिस एक्शन मोड़ में आई।

जाली नोटों के कारोबार करने वाली गैंग के पास से 5.62 लाख की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किए गए 1 लाख 10 हजार रुपये भारतीय मुद्रा, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार की करेंसी, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 खोखे कारतूस, 4 सुतली देसी बम, 13 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपति कुर्क की भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Ghazipur Encounter: यूपी में एक और एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी बदमाश जाहिद ढेर; RPF सिपाहियों की हत्या कर हुआ था फरार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed