खरक पांडवा मे कबड्डी महाकुंभ का समापन,बधावड़ की टीम ने मारी बाजी

नरेन्द्र सहारण, कैथल, शहीद भीष्म सहारण की याद में कैथल जिले के गांव खरक पांडवा में शहीद भगत सिंह खेल समिति के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आजोयन में हरियाणा व पंजाब की कबड्डी टीमों ने लिया प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी टीमों ने अपना दम दिखाया। समिति की ओर से लाखों रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई थी। प्रथम विजेता टीम को 31 हजार उपविजेता टीम को 21 हजार तृतीय स्थान, चतुर्थ स्थान पर रखने वाली टीमों की दिया गया 5100,व 3100 हजार का इनाम दिया गया।
प्रथम विजेता टीम रही बधावड़ हिसार।
युवा शहीद भगत सिंह खेल कमेटी के प्रधान अशोक संधू ने बताया की खरक पांडवा में हुए कबड्डी खेल आयोजन के निर्णायक मैच में बधावड़ की टीम ने अलेवा की टीम को हरा दिया। बदलते मौसमी मिजाज हल्की बूंदाबांदी होने के कारण ग्राउंड पर फाइनल मैच का इंतजार में दर्शक बैठे रहे। प्रथम विजेता टीम को 31000 द्वितीय टीम को 21000 से सम्मानित किया गया।बेस्ट रेडर व बेस्ट कैच्चर को एक-एक वाशिंग मशीन उपहार स्वरूप दी गई है।
खरक पांडवा के राहुल को कबड्डी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भेंट की मोटरसाइकिल।
युवा शहीद भगत सिंह खेल कमेटी खरक पांडवा के उप प्रधान सुरेंद्र सहारण ने बताया कि खरक पांडवा के होनहार युवा खिलाड़ी राहुल ने देशभर में हो रही कबड्डी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर गांव के नाम को रोशन किया है राहुल की उपलब्धि पर समस्त ग्राम खरक पंडवा व शहीद भगत सिंह खेल समिति द्वारा राहुल को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया है।
प्रतिवर्ष होता है कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
शहीद भीष्म के चाचा दिलबाग सहारण ने बताया कि भारतीय नौसेना में सेवाएं देते समय गांव ने अपने होनहार बेटे भीष्म को खो दिया था। भीष्म का खेलों के प्रति बड़ा लगाव था, युवावस्था में भीष्म के मन में देश सेवा का जज्बा था पढ़ने में होशियार होनहार भीष्म ने परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय नौसेना ज्वाइन की थी एक अप्रिय दुर्घटना और बड़े हद से कारण हमने भीष्म को खो दिया, शहीद गांव वासियों के दिलों में सदैव जिंदा रहे इसी उद्देश्य के साथ प्रतिवर्ष खेलों का आयोजन समस्त गांव के सहयोग से करवाया जाता है, जिसमें सभी ग्रामीण बच्चे, युवा, बुजुर्ग ,बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति रहे मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों के तौर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की,
एसपी राजेश कालिया कैथल की टीम ने नशा ना करने बारे किया गया जागरूक,
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एसपी कार्यालय कैथल से नशा मुक्त हमारा गांव, नशा मुक्त हमारा शहर व नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत शुक्रवार को पीएसआई रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम द्वारा खरक पांडवा कबड्डी खेल आयोजन मे पहुंच कर नशे के लेकर किया जागरूक किया।भारतीय किसान यूनियन संयोजक गुरनाम सिंह सहारण, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सहारण, पूर्व सहारण का प्रधान रामपाल सारण, दिलबाग सहारण, पत्रकार नरेंद्र सहारण मुख्य अतिथि के तौर पर सिरकत की ।
बधावड़ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बधावड हिसार की टीम ने अलेवा जींद को हराकर प्रतियोगि अपने नाम कर ली ।बधावड़ की टीम अलेवा के बीच हुआ कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में बधावड़ के टीम ने बाजी मार ली, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा का खूब मनोरंजन किया ,पूरे हरियाणा से भाग लेने पहुंचे हटे-कटे खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर अपने जोहर दिखाएं। बुजुर्गों ने रस्सा कसी के खेल वह बुजुर्गों की रेस में दिखाया अपना दम कबड्डी खेल प्रतियोगिता के बीच बुजुर्गों में भी रस्साकशी व दौड़ में भाग लिया।
पूरे गांव खरक पांडवा व शहीद भगत सिंह युवा समिति का रहा सहयोग
शहीद भगत सिंह युवा खेल समिति व समस्त खरक पांडवा, आर आई ,उमेद प्रधान, सोनू सहारण, सोनू ठेकेदार, डॉक्टर विकास, प्रवीन सहारण, प्रदीप फौजी,प्रदीप रामगढ, औमवीर सहारण, महावीर फौजी ढाबा, रामनिवास सहारण,अनिल सहारण सयुंक्त राज्य अमेरिका,संदीप सहारण, बिक्का बाल्मीकि, डॉक्टर सुसी रामगढ, अमित सहारण, राहुल सहारण सयुंक्त राज्य अमेरिका,रामेहर सहारण सयुंक्त राज्य अमेरिका, दिलबाग भुक्कल,राके सयुंक्त राज्य अमेरिका,मोली सयुंक्त राज्य अमेरिका,अंकित सयुंक्त राज्य अमेरिका, रवींद्र सयुंक्त राज्य अमेरिका,का इस प्रतियोगिता मे विशेष सहयोग रहा । खेल समिति शहीद भगत सिंह खेल क्लब की देखरेख में संपन्न हुई ।
ये है खेल समिति के सदस्य
अशोक संधू ,मनदीप सहारण,सुनील मैनेजमेंट ,सुरेन्द्र ठेकेदार,गुरनाम सहारण,बलीन्द्र खरक,पोली सहारण,राजा सहारण,सदींप सहारण,दीपक सहारण,सुमित सहारण,प्रदीप सहारण,अनील खरक,सुखबीर प्रधान,अनील संदूरीया,मोनू सहारण,डा. प्रवीन,तरसेम डा. बलराज (बल्ली),आशीष आस्ट्रेलिया,राममेहर सहारण,गंगादयाल सहारण,जोरा सहारण,मोना सहारण,मनीष नरवाल,छोटा खरक,अशोक सहारण,कुल्ली सहारण,बलीन्द्र सहारण,प्रवीन यूट्यूबर।