कैथल में सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, फौजी दोस्त को छोड़ने जा रहे थे चंडीगढ़
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिला महेंद्रगढ़ के गांव सतनाली से अपने फौजी दोस्त परमिंद्र को चंडीगढ़ छोड़ने के लिए निकलने वाले तीन युवकों की रात करीब 2 बजे कैथल के गांव करोड़ा के पास नेशनल हाईवे 152-डी पर एक ट्रक के साथ भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। परविंद्र फौज में था और वह जम्मू में तैनात था। वह एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। छुट्टियां पूरी होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर लौट रहा था। गांव से उसकी बस निकल गई तो दोनों दोस्त कृष्ण व सुदीप उसे अंबाला छोड़ने जा रहे थे। गांव करोड़ा के पास उनकी कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब दस बजे पहले हाइड्रा मशीन से गाड़ी को ट्रक के पीछे से बाहर निकाला और बाद में कटर से कार को काट कर शवों को निकाला गया।
मृतक सुदीप, कृष्ण और परविंदर की फाइल फोटो।
बारिश में धीरे-धीरे चल रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार, रात के समय तेज बारिश के कारण हाईवे पर एक ट्रक धीरे-धीरे चल रहा था। पुलिस जांच अधिकारी रामवीर शर्मा के अनुसार, जब स्कार्पियो गाड़ी ट्रक के पास पहुंची, तब अचानक उसकी टक्कर ट्रक से हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय कृष्ण, 25 वर्षीय सुदीप और 32 वर्षीय परविंद्र शामिल हैं। परविंद्र भारतीय सेना में सेवा में था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस गंभीर दुर्घटना ने मौके पर ही तीनों युवकों की जान ले ली। तीनों युवक जिला महेंद्रगढ़ के निवासी थे। दो दोस्त उसे छोड़ने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। गांव से कैथल पहुंचे परविंद्र के चाचा लीला राम ने बताया कि उसका भतीजा फौज में नौकरी करता था। एक महीने की छुट्टी लेकर आया था और छुट्टी पूरी होने के बाद दोस्तों के साथ अंबाला जा रहा था। अंबाला से उसे ट्रेन में जम्मू कश्मीर जाना था। हादसे के समय गाड़ी भी परविंद्र की चला रहा था। जब वे गांव करोड़ा के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे चल रही उनकी कार ट्रक में घुस गई थी।
मृतक परविंदर के जीजा संदीप ने जानकारी देते हुए बताया है कि परविंदर शादीशुदा था और उसका एक लड़का भी है। जबकि कृष्ण और सुदीप की शादी नहीं हुई थी और दोनों ही खेती बाड़ी का काम करते थे।
ट्रक चालक हरविंद्र के विरुद्ध मामला दर्ज
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पूंडरी थाना पुलिस से जांच अधिकारी एसआइ रामबीर शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। नागरिक अस्पताल में तीनों के शवों पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिए गए थे। मृतक परविंद्र के चाचा लीला राम की शिकायत पर पटियाला निवासी ट्रक चालक हरविंद्र के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन