Kaithal Crime: बाइक चारों के 2 गैंग का भंडाफोड़, 4 बदमाशों को से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिलें बरामद

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime: हरियाणा के कैथल में पुलिस ने दो बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसा है। कार्रवाई में पुलिस ने इनके 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 13 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने अप्रैल महीने में भी वाहन चोरी के 22 मामलों में 29 आरोपियों को काबू किया था। लोगों ने इन चोरों की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस को धन्यवाद कहा है।

खनौरी रोड संगतपुरा से दो चोर गिरफ्तार

 

डीएसपी ललित कुमार ने शनिवार को बताया कि सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुआई में पुलिस टीम ने दो मई की रात खनौरी रोड संगतपुरा से अरनव थेह गोपालपुर जिला पटियाला पंजाब निवासी आरोपी दीप राम व मटौली जिला पटियाला पंजाब निवासी भाजू राम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों का न्यायालय से दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

10 चोरी की गई बाइकें बरामद

 

आपको बता दें कि कसान निवासी अमित कुमार ने शिकायत दी थी कि 11 अप्रैल को बस स्टैंड कैथल से उसकी बाइक अज्ञात लोग चुरा ले गए। इस बारे में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि रिमांड की अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से कुल 10 चोरी की गई बाइकें बरामद की। कैथल की एसपी उपासना ने जिले में वाहन चोरों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया है। इन पर काम को अंजाम देते हुए कैथल पुलिस ने गत माह 22 मामलों में 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 वाहन बरामद किए थे।

इनमें चार व्हीकल अन्य जिलों के है तथा चार वाहन का अभी तक रिकॉर्ड नहीं है। जबकि शेष वाहन कैथल जिले से चोरी होने पाए गए। इन आरोपियों में दो कबाड़ी भी गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से कट्टी हालात में बाइक के पार्ट्स बरामद किए।

पटियाला के दो चोर गिरफ्तार

दूसरे मामले में डीएसपी ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एएसआई जसवीर सिंह की टीम ने बाइक चोरी मामले में आरोपी ककराला जिला पटियाला पंजाब निवासी आरोपी हरदीप व जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया।

तीन चोरी की गईं बाइक बरामद

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि खरौदी निवासी कृष्ण की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को वालिया डेंटल कैथल के बाहर से उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। इस बारे में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान उक्त मामले की बाइक सहित कुल तीन चोरी की गईं बाइक बरामद की गईं।

 

इसे भी पढ़ें: Kaithal Crime: कैथल में एक ही दिन में दो हत्याएं: एडवांस रुपयों को लेकर कुल्हाड़ी से किया वार, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

 

Tag- Haryana News, Kaithal Crime, Kaithal News, bike gangs busted, motorcycles stolen

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed