Kaithal Crime: कैथल में डेयरी मालिक और पत्नी पर धारदार हथियार से वार, काउंटर से 25 हजार रुपये भी ले गए

डेयरी में हथियार के साथ घुसे बदमाश।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल में बदमाशों ने बालाजी कॉलोनी ​स्थित दूध डेयरी में घुसकर इसके मालिक और उसकी पत्नी पर तेजधार ह​थियार से हमला कर दिया। तीन बदमाश गंडासा व तलवारें लेकर पूरी तैयारी से डेयरी में घुसे थे। हमले के बाद डेयरी मालिक को हाथ और टांग समेत कई जगह चोटें आई है। बदमाश डेयरी से 25 हजार रुपये भी ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जल्द बदमाशों को पकड़ा जाए

उनकी मांग है कि इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराएं लगाकर कार्रवाई की जाए। जल्द बदमाशों को पकड़ा जाए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि इस वारदात से कालोनी और आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इस मामले में डेयरी संचालक के समाज और उनकी कॉलोनवासियों से एसपी उपासना से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

डेयरी में घुसे बदमाश। - Dainik Bhaskar

तीन बदमाश हथियार के साथ घुसे

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, डेयरी संचालक प्रवीण शर्मा ने बताया कि बालाजी कॉलोनी में उनकी दूध की डेयरी है। सोमवार सुबह वह और उसकी पत्नी सोनिया दुकान पर मौजूद थे। उस समय तीन बदमाश तेजधार हथियार लेकर दुकान में आए। तीनों बदमाशों के हाथों में गंडासी और तलवारें थी और उन्हें अपना मुंह बांधा हुआ था। दुकान में आते ही उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान प्रवीण की बाजू और टांगों पर कई वार किए गए। उसकी पत्नी बचाव करने के लिए आई तो उन पर भी गंडासे से वार किया गया।

यह भी पढ़ें: Kaithal Crime: कैथल में महिला को भेजी अश्लील वीडियो, कहा- उसे सोशल मीडिया पर बदनाम किया गया

जान से मारने की नीयत से हमला

बदमाशों ने प्रवीण पर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया। जाते समय काउंटर से तीनों बदमाश उसकी जेब से करीब 25 हजार रुपए भी लेकर गए। अब उनकी मांग है कि इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराएं लगाकर कार्रवाई की जाए और जल्द बदमाशों को पकड़ा जाए। दोनों घायल पति-पत्नी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हथियार के साथ दुकान में घुसे बदमाश।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में आरोपी प्रवीण और मंदीप के ​खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Kaithal News: बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चल सकेंगे कोचिंग सेंटर, सरकार ने लागू किया कानून

यह भी पढ़ें: Kaithal Crime: प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने की बहन की हत्या, ननद-सास भी घायल, भाई और मां गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kaithal News: हांसी में पत्नी-सालों का बस में युवक पर जानलेवा हमला, तलाक केस में पेशी से लौट रहा था

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed