Haryana Crime: मां-भाई का हत्या करने वाली समलैंगिक निकली, VIP नवाब के नाम से है इंस्टाग्राम अकाउंट

नरेन्द्र सहारण, यमुनानगर। Yamunanagar Double Murder: हरियाणा के यमुनानगर में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बेटी काजल और ममरे भाई कृष के साथ मिलकर मां मीना (45) व भाई राहुल (24) की हत्या की थी। यह बात काजल ने पुलिस पूछताछ में कबूल की है। पुलिस ने काजल पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

काजल की मौसी के अनुसार उसका पहनावा बचपन से लड़कों की तरह है।

सोशल मीडिया पर है काफी सक्रिय

काजल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। इंस्टाग्राम पर उसने वीआइपी (VIP) नवाब के नाम से अकाउंट बनाया हुआ है। उसके करीब 1200 फॉलोअर हैं और 820 पोस्ट की हुई हैं। इसके अलावा, उसने हाथ पर टैटू भी बनवाया हुआ है, जिस पर नवाब लिखा हुआ है।

काजल, मां मीना और छोटा भाई राहुल।

काजल के कारण राहुल की शादी दो बार टूटी

 

काजल की मौसी किरण ने बताया कि 27 वर्षीय काजल समलैंगिक है। इसका पता तब चला, जब कुछ साल पहले काजल ने भाई राहुल की शादी सहेली से करा दी।। रात में राहुल की पत्नी काजल के कमरे में चली जाती थी। इस पर घर में झगड़ा हुआ और राहुल की पत्नी घर से चली गई। मीना ने राहुल की दूसरी शादी कराई तो काजल ने भाभी के साथ जबरदस्ती की। इस कारण दूसरी पत्नी राहुल सैनी को छोड़कर चली गई। काजल अपनी जिंदगी में मां और भाई को रोड़ा मानती थी।

24 घंटे में 25 बार बदली घटना की कहानी

 

पुलिस के अनुसार, काजल ने 24 घंटे में करीब 25 बार वारदात की कहानी बदली। किरण ने बताया कि बचपन से काजल को भी राहुल की तरह ही पाल पोस कर बड़ा किया तो वह भी खुद को लड़की नहीं, बल्कि लड़का ही समझती थी। उसने लड़कियों वाले कपड़े पहने ही नहीं।

 

काजल का बोल और व्यवहार लड़कों जैसा

इंस्पेक्टर जगदीश ने कहा कि काजल का बोल और व्यवहार लड़कों जैसा है। इसे लेकर घर में विवाद था। इसे लेकर वह एक बार घर छोड़कर चली गई थी। वह यमुनानगर में मोबाइल कंपनी की ओर से मोबाइल शॉप पर सेल्स गर्ल का काम करती है।

मां का ईयरफोन से गला घोंटा

पुलिस पूछताछ में काजल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे राहुल शेविंग कराने गया था। इसी दौरान मां मीना से झगड़ा हुआ। इसके बाद काजल ने मां मीना के सिर पर वार कर उन्हें गिराया और ईयरफोन की तार से गला दबाकर मार दिया। इसके बाद मामा के बेटे कृष को बुलाया। इस दौरान राहुल आ गया। उसे धक्का देकर गिराया। फिर हाथ मरोड़ा और पैर पकड़ लिए। कृष ने गमछे से राहुल का गला घोंट दिया।

यह भी पढ़ें Yamunanagar Double Murder: युवती ने की मां-भाई की हत्या, पुलिस को दी लूट की झूठी शिकायत

दोनों ने हल्का संघर्ष किया

पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से लग रहा है कि वारदात के समय मीना और राहुल ने हत्यारोपी के साथ हल्का संघर्ष भी किया होगा। हत्यारे ने मीना के सिर पर रॉड से वार किया होगा, क्योंकि सिर में चोट मिली। राहुल की कोहनी टूटी मिली है।

काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। उसे रील बनाने का शौक है।

संपत्ति व रोक टोक से छुटकारे के लिए साजिश रची

पुलिस के अनुसार, जब काजल के नाना की मौत हुई, तब मीना घर की बड़ी बेटी थी। मीना के 2 भाई और एक बहन है। एक भाई की मौत हो चुकी है, जिसका बेटा कृष हत्याकांड में शामिल है। काजल की नानी ने अपने 40 गज के मकान और 200 गज के प्लाट की वसीयत मीना के नाम कर दी थी। उसमें लिखाया था कि जब सारे बच्चे बड़े हो जाएंगे, तब इस संपत्ति का बंटवारा कर दिया जाएगा।

काजल मोबाइल शॉप पर काम करती थी।

ममेरे भाई के साथ मिलकर चली साजिश

जब काजल और राहुल बड़े हुए तो मीना ने बंटवारे से मना कर दिया। इसी वजह से उसका अपने भाई शिवा उर्फ छोटू और बहन किरण से भी विवाद हुआ था। पिता की मौत के बाद कृष को लग रहा था कि कहीं उसे घर से भी बेदखल न होना पड़े, इसलिए उसने ढाई महीने पहले काजल से दोस्ती कर ली।

काजल को आने-जाने से उसकी मां और भाई रोकते-टोकते थे, इसलिए दोनों के बीच तय हुआ कि अगर मां-बेटा रास्ते से हट जाएंगे तो 58 गज का पूरा मकान काजल का हो जाएगा। कृष को 40 गज का मकान और 200 गज का प्लाट मिलेगा। दोनों ने रविवार को मौका देखकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

अब मकान में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस काजल के मामा शिवा उर्फ छोटू और मौसी किरण से भी पूछताछ कर रही है। संपत्ति विवाद को लेकर भी जांच की जा रही है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed