Kaithal Crime News: युवक का हत्यारोपी गिरफ्तार: एक दिन पहले दोस्त के साथ गया था अटेली, कहासुनी में हुई थी हत्या
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime News: हरियाणा के कैथल में झगड़े में 21 वर्षीय युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले ही दोस्त के साथ उसके मामा के घर अटेली गांव पहुंचे युवक राहुल की हत्या झगड़े में की गई थी।
तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
इस मामले में कैथल सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। अब पुलिस ने एक आरोपी अटेला निवासी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गांव अटैला निवासी आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़ाई झगड़ा में लगी चोटों के कारण हुई मौत
एसआई ने बताया कि जिला जींद के गांव किलाजफरगढ़ निवासी रामेश्वर ने शिकायत दी थी कि उसका 21 वर्षीय बेटा राहुल 21 मई को उन्हीं गांव निवासी अपने दोस्त दीपक के साथ दीपक के मामा के गांव अटेला आया हुआ था। 23 मई को सूचना पाकर जब वह कैथल सरकारी अस्पताल पहुंचा तो उसका लड़का राहुल लड़ाई झगड़ा में लगी चोटों के कारण मृत अवस्था में मिला तथा दीपक, सागर, बलवान, नरमा देवी सभी निवासी अटेला घायल मिले।
किसी बात की कहासुनी को लेकर झगड़ा
शिकायत अनुसार, अटेला निवासी लखन, अर्जुन, गुरचरण तथा उपरोक्त घायलों के बीच किसी बात की कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में राहुल को भी चोट लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी, जिस कारण झगड़ा हुआ। आरोपी अर्जुन शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है।
अटेली में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
उधर, शुक्रवार को अटेली खोड़ मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। चोट लगी होने से सड़क दुर्घटना या हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल नारनौल में रखवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह कस्बे के खोड़ मोड़ के समीप दुकानों के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नारनौल नागरिक अस्पताल के शव गृह में पहचान के लिए रखा है। मृतक के चोट होने से पुलिस उसकी हर स्थिति से जांच कर रही है।
मृतक बाहर का होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई
सड़क दुर्घटना में उक्त व्यक्ति को चोट लगी है या किसी ने उसकी हत्या कर यहां शव को डाला है। मृतक बाहर का होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 40 साल के आस-पास है। उसने नीली शर्ट और पेंट पहनी हुई है। शव को लेकर आस−पास के दुकानदार उसकी जानकारी जुटाने में लगे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों व अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन इसकी पहचान नहीं पाई है। मुंशी सुनील ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक व्यक्ति किसी अन्य प्रदेश का रहने वाला है। मृतक की कमर और पीठ पर चोट के निशान हैं। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि मृतक को चोट कैसे लगी। उसकी हत्या है या दुर्घटना यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन