Kaithal Crime: कैथल के गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को भारत लाने की तैयारी शुरू, इंटरपोल की मदद से फिलिपींस में पकड़ा

गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime: भाऊ गैंग चलाने वाले काला खैरमपुरिया को थाइलैंड से भारत प्रत्यार्पित करने के बाद अब जल्द ही एक और गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को लाने की तैयारी चल रही है। यह फिलहाल फिलिपींस में पुलिस हिरासत में है और जल्द ही हरियाणा एसटीएफ की गिरफ्त में होगा। जोगेंद्र पर हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती सहित कई जघन्य अपराधों में मामले दर्ज हैं। यह कौशल का भी करीबी है।

फर्जी पासपोर्ट बनवाकर हुआ फरार

भाई सुरेंद्र ग्योंग के पुलिस एनकाउंटर के बाद जोगेंद्र का नाम करनाल के एक युवक जयदेव शर्मा की हत्या में आया था। जोगेंद्र ग्योंग 2022 में नेपाल के पते पर कांत गुप्ता नाम का फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फिलिपींस फरार हो गया था। यहीं से यह नाम के लिए बिजनेस कर भारत में गैंग आपरेट कर रहा था। जोगेंद्र कैथल के गांव ग्योंग का रहने वाला है, इसका बड़ा भाई सुरेंद्र ग्योंग भी कुख्यात गैंगस्टर था। इसी रास्ते पर चलते हुए जोगेंद्र ने कई वारदात कराईं। झाड़सा निवासी गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक की हत्या में जोगेंद्र ग्योंग ने कौशल गिरोह की मदद की थी। इस हत्याकांड में सेक्टर 40 में केस दर्ज किया गया था। इसमें इसका नाम भी सामने आया था। इसने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: Kaithal News: रणदीप सुरजेवाला को धमकी देने वाला कैथल का गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग फिलीपींस में गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में जोगेंद्र ग्योंग

बीते दिनों इसकी पहचान फिलीपींस में की गई थी। इसके बाद जांच एजेंसियों ने इंटरपोल की मदद से फिलिपींस में ग्योंग को पकड़ा लिया। फिलहाल यह पुलिस हिरासत में है। अब भारतीय एजेंसियां इसे भारत लाने के लिए प्रयासरत हैं। सूत्रों के मुताबिक संभावना है कि इसे इसी महीने भारत लाया जा सकता है। इसके पकड़े जाने से कौशल गिरोह और कमजोर हो जाएगा। हरियाणा एसटीएफ प्रमुख डीआइजी सिमरदीप सिंह ने बताया कि जोगेंद्र ग्योंग को भारत लाने की प्रकिया चल रही है। यह कब तक भारत आएगा, इसके बारे में जानकारी नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: Haryana Crime: हिसार में रिमांड पर राज उगल रहा गैंगस्टर काला खैरमपुरिया, दिल्ली में रेस्टोरेंट में अमन हत्याकांड में मीनू का नाम आया सामने

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed