Kaithal Crime: कैथल में एक ही दिन में दो हत्याएं: एडवांस रुपयों को लेकर कुल्हाड़ी से किया वार, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime: हरियाणा के कैथल में एक ही दिन में हत्या के दो मामले सामने आए हैं। इससे लोगों और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एक मामले में एडवांस रुपये को लेकर हुए विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर मजदूर की हत्या कर दी। दूसरे मामले में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
एडवांस पैसों को लेकर विवाद
पहले मामले में गुहला थाना में दी गई शिकायत में गांव अगौंध निवासी पवनजीत सिंह ने बताया कि चार मई शाम करीब छह बजे उसका 38 वर्षीय भाई नाहर सिंह उर्फ गोल्डी गांव में अग्रेज सिंह के घर पर दूध लेने के लिए सात साल के बेटे नवराज सिंह साथ पैदल गली से जा रहा था। अग्रेज सिंह भी उसके भाई के साथ था। जब तीनों पैदल गली से जाते हुए अग्रेज सिंह के मकान के गेट के सामने गली में पहुंचे तो सामने से श्रवण निवासी गांव अगौंध आ रहा था।
बातचीत के दौरान उसके भाई ने श्रवण को कहा कि तू मजदूरी के एडवांस पैसे भी ले गया और मजदूरी के लिए मकान पर भी नहीं आ रहा है। इसी बात पर श्रवण ने तैश में आ गया। उसने अपने पीछे छुपाई कुल्हाड़ी से उसके भाई के सिर और मुंह पर तेज हमला बोल दिया। इससे भाई खून से लथपथ हो गया और उसे काफी चोटें आई। उसी समय पिता मलूक सिंह भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने श्रवण को रोकने की कोशिश की। इस पर श्रवण ने उनके साथ भी मारपीट की। इससे दोनों को काफी चोटें आई। भाई की गंभीर हालत होने के बाद पटियाला में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कस्सी से प्रहार कर पत्नी की हत्या
दूसरे मामले में कैथल शहर थाना में दी शिकायत में मानस रोड निवासी अमन ने बताया कि वह शहर में एक हेयर ड्रेसर की दुकान पर काम करता है। उसके तीन भाई और दो बहनें है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह दुकान से रोजाना की तरह घर खाना खाने के लिए पहुंचा तो उसके 42 वर्षीय पिता उसकी माता रानी के साथ झगड़ा कर रहे थे। वह दोनों को समझाकर करीब सवा तीन बजे दुकान पर चला गया था। उसके दुकानदार पवन कुमार का घर भी उसके घर के पास है। शाम करीब चार बजे उसकी पत्नी ममता का फोन आया कि उसके माता-पिता का घर पर झगड़ा हो रहा है, घर चले आओ।
अमन के अनुसार, इस सूचना पर अमन अपने अन्य दोस्त अमन पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी डेरा बाजीगर पट्टी कैथल के साथ बाइक पर सवार होकर घर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता हाथ में कस्सी लिए थे और उसकी माता रानी के साथ झगड़ा कर रहे था। अमन के देखते-देखते पिता लखा सिंह ने मेरी मां और अपनी पत्नी रानी की गर्दन पर कस्सी से वार किए। कस्सी के प्रहार से रानी खून से लथपथ हो गई। जब तक अमन मां रानी को संभाला तो उतनी देर में मौत हो चुकी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद लखाराम मौके से फरार हो गया। शहर थाना के जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Tag- Haryana News, Kaithal Crime, murders in a single day, Kaithal News, Husband killed wife, advance money
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन